शुक्र है रणदीप से नाम नहीं जुड़ा: आलिया

इमेज स्रोत, Hoture Images
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
आलिया भट्ट का नाम पहले वरुण धवन और फिर अर्जुन कपूर के साथ जुड़ा.
फिर उन्होंने रणदीप हुडा के साथ फ़िल्म 'हाईवे' में काम किया लेकिन रणदीप से उनका नाम नहीं जुड़ा और इसके लिए वह भगवान का शुक्रिया अदा करती हैं.
STYवरुण जैसा किसर कोई नहीं : आलिया भट्टवरुण जैसा किसर कोई नहीं : आलिया भट्टवरुण धवन की कायल हुईं आलिया भट्ट और शाहरुख़-सलमान का एक और गले मिलन समारोह कहां हुआ? ख़बरें मुंबई डायरी में.2014-07-07T11:21:25+05:302014-07-07T12:16:17+05:302014-07-07T12:16:17+05:302014-07-07T15:21:45+05:30PUBLISHEDhitopcat2
बीबीसी से बातचीत में वह कहती हैं, "मुझे नहीं पता कि लोग मेरा नाम अर्जुन और वरुण के साथ क्यों जोड़ देते हैं. ऊपर वाले का लाख-लाख शुक्र है कि मेरा नाम रणदीप हुडा के साथ नहीं जुड़ा. वैसे अर्जुन और वरुण दोनों ही मेरे बहुत क़रीबी दोस्त हैं."
शुक्रवार को आलिया भट्ट और वरुण धवन की फ़िल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' रिलीज़ हुई, जिसे बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी शुरुआत मिली.
'अपने बलबूते काम किया'

बॉलीवुड में फ़िल्मी परिवारों से लगातार नए कलाकार आ रहे हैं.
क्या ऐसे में बाहरी लोगों के लिए फ़िल्मों में एंट्री करना मुश्किल हो गया है?
STYथोपे जा रहे हैं, 'फ़िल्मी' बच्चे?थोपे जा रहे हैं, 'फ़िल्मी' बच्चे?क्या किसी ग़ैर फ़िल्मी परिवार से आए कलाकार को भी इतनी आसानी से और इतने लगातार मौक़े मिलते हैं जितने फ़िल्मी बच्चों को. 2014-07-05T18:09:24+05:302014-07-07T07:53:46+05:302014-07-07T07:53:46+05:302014-07-07T07:53:46+05:30PUBLISHEDhitopcat2

आलिया का जवाब था, "मैं ऐसा नहीं मानती. सही समय और सही टैलेंट ज़रूरी हैं. हमें फ़िल्मी लोगों का साथ ज़रूर मिल जाता है लेकिन बाक़ी सब तो हमें ही करना पड़ता है. मुझे अपने पिता महेश भट्ट का टैग लेकर घूमना पसंद नहीं."
मज़ाक का जवाब
बीते दिनों STYआलिया की उड़ रही है ट्विटर पर खिल्लीआलिया की उड़ रही है ट्विटर पर खिल्लीट्विटर पर क्यों उड़ रहा है आलिया भट्ट का मज़ाक, सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर ने पानी के अंदर क्यों गुज़ारे सात घंटे. ख़बरें मुंबई डायरी में. 2014-05-09T11:11:42+05:302014-05-09T12:04:23+05:30PUBLISHEDhitopcat2 सोशल मीडिया पर लोगों के मज़ाक का शिकार बनीं. वजह थी उनका 'सामान्य ज्ञान'.
दरअसल करण जौहर ने अपने चैट शो 'कॉफ़ी विद करण' में आलिया से कुछ सवाल पूछे थे और सभी सवालों का आलिया ने ग़लत जवाब दिया था.
STYबेवकूफ कहलाना पसंद: आलिया भट्टबेवकूफ कहलाना पसंद: आलिया भट्टफ़िल्म स्टार आलिया भट्ट ट्विटर पर अपने बारे में बनाए गए चुटकुलों से ग़ुस्सा होने की बजाय ख़ुश हैं. इसमें वो कोई बुराई नहीं देखती उल्टा इसके लिए अपनी तारीफ़ करती हैं. जानिए क्यों2014-05-14T17:10:11+05:302014-05-14T20:34:37+05:30PUBLISHEDhitopcat2 उड़ने पर आलिया क्या नाराज़ होतीं हैं.
इस पर वह कहती हैं, "मैं इन जोक्स पर क्यों ग़ुस्सा करूं. मैंने कोई बम थोड़े न फोड़ा है. कम से कम इस बहाने लोगों को याद तो रहती हूं."
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












