वरुण जैसा किसर कोई नहीं : आलिया भट्ट

इमेज स्रोत, Dharma Production
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने दावा किया कि वरुण धवन बॉलीवुड में किस करने के मामले में नंबर एक हैं. आलिया कहती हैं, "मैं वरुण को किसर के तौर पर 10 में से 10 नंबर दूंगी."
STYथोपे जा रहे हैं, 'फ़िल्मी' बच्चे?थोपे जा रहे हैं, 'फ़िल्मी' बच्चे?क्या किसी ग़ैर फ़िल्मी परिवार से आए कलाकार को भी इतनी आसानी से और इतने लगातार मौक़े मिलते हैं जितने फ़िल्मी बच्चों को. 2014-07-05T18:09:24+05:302014-07-07T07:53:46+05:302014-07-07T07:53:46+05:302014-07-07T07:53:46+05:30PUBLISHEDhitopcat2
दोनों इस शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली फ़िल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' में साथ दिखेंगे. हालांकि मीडिया में दोनों की कथित नज़दीकी की ख़बरें काफी सुर्खियां बटोरती हैं लेकिन आलिया और वरुण दोनों ही इन ख़बरों को बकवास क़रार देते हैं.
फिर गले मिले शाहरुख़ और सलमान

इमेज स्रोत, Ajay Pancholi
एक बार फिर STYगिले-शिकवे भुलाकर गले मिले शाहरुख़-अजयगिले-शिकवे भुलाकर गले मिले शाहरुख़-अजयअपने दो साल पुराने मतभेद भुलाकर गले मिले शाहरुख़ ख़ान और अजय देवगन, सलमान ख़ान ने किसे दिया तोहफ़ा और तुषार कपूर को लगा सेक्स कॉमेडी का चस्का. ख़बरें मुंबई डायरी में.2014-06-11T11:50:55+05:302014-06-11T12:48:19+05:302014-06-12T12:26:12+05:302014-06-12T12:26:11+05:30PUBLISHEDhitopcat2 और STYप्रीति-नेस मामला: सलमान बोले, छीन लो माइकप्रीति-नेस मामला: सलमान बोले, छीन लो माइकप्रीति ज़िंटा पर सवाल पूछने पर सलमान ख़ान बौखला गए. इसके अलावा बॉलीवुड से अब तक कोई भी इस मामले पर बोलने के लिए तैयार नहीं है. शाहरुख़ और सैफ़ अली ख़ान क्या बोले इस मुद्दे पर ? पढ़िए. 2014-06-16T12:59:07+05:302014-06-16T13:38:46+05:302014-06-16T13:38:46+05:302014-06-16T13:38:46+05:30PUBLISHEDhitopcat2 एक दूसरे से गले मिले. इस बार भी ये दोनों रमज़ान के मौक़े पर एक इफ़्तार पार्टी के दौरान गले मिले. पिछले साल भी ये दोनों एक ऐसी ही इफ़्तार पार्टी पर मिले थे.
हालांकि दोनों ने इसके बाद किसी भी तरह के 'पैच-अप' से इनकार किया था और कहा था कि दोनों के बीत दुश्मनी जैसी कोई बात तो नहीं है, लेकिन अब वो दोनों दोस्त भी नहीं बन सकते.
सौ करोड़ का केस

इमेज स्रोत, Jiah Khan Official Page
दिवंगत अभिनेत्री जिया ख़ान की मां राबिया ख़ान पर आदित्य पंचोली परिवार ने सौ करोड़ रुपए की मानहानि का केस दायर कर दिया है.
STYअपने सपनों को जीने भारत आई थीं जियाअपने सपनों को जीने भारत आई थीं जियाजिया ख़ान को अभिनय का बहुत शौक था और यही शौक उन्हें बॉलीवुड खींच लाया. उनकी शुरुआत भी ज़बरदस्त हुई, जब राम गोपाल वर्मा ने उन्हें अमिताभ बच्चन के सामने उतारा. लेकिन उनके सपने अधूरे रह गए.2013-06-04T10:04:36+05:302013-06-04T11:13:58+05:30PUBLISHEDhitopcat2 की कथित ख़ुदकुशी के मामले में राबिया ख़ान ने आदित्य पंचोली के बेटे STYजिया मौत: सूरज पंचोली 13 जून तक पुलिस हिरासत मेंजिया मौत: सूरज पंचोली 13 जून तक पुलिस हिरासत मेंअभिनेत्री जिया ख़ान की मौत के मामले में उनके कथित मित्र सूरज के लैपटॉप और मोबाइल को ज़ब्त करके उसकी जांच की जा रही है. कल मुंबई पुलिस ने उन्हें ग़िरफ़्तार किया था. 2013-06-10T15:40:05+05:302013-06-12T10:34:30+05:30PUBLISHEDhitopcat2 पर आरोप लगाया था और उन्हें जिया की मौत का ज़िम्मेदार ठहराया था.
इस सिलसिले में पुलिस ने पूछताछ के लिए सूरज को हिरासत में भी लिया था.
STYमौत से पहले जिया ख़ान की 'कैटवॉक'मौत से पहले जिया ख़ान की 'कैटवॉक'मौत से क़रीब महीने भर पहले ही अभिनेत्री जिया ख़ान ने एक शो में रैंप पर वॉक किया था.2013-06-10T18:53:56+05:302013-06-11T07:02:33+05:30PUBLISHEDhitopcat2
राबिया ने दावा किया कि जिया ने ख़ुदकुशी नहीं की बल्कि उनका क़त्ल किया गया है और उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी.
फ़िलहाल सीबीआई इस केस को देख रही है. सूरज की मां ज़रीना वहाब ने दावा किया कि उनके बेटे के ख़िलाफ़ अब तक कोई सबूत हाथ नहीं लगा है फिर भी राबिया लगातार उन पर और उनके परिवार पर निशाना साध रही हैं. इस वजह से उन्हें ये मानहानि का केस दायर करना पड़ा.
(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












