किसके जश्न में बॉलीवुड दीवाना

भला किसके जश्न में शरीक होने पहुंचीं बॉलीवुड अभिनेत्रियां. साथ ही देखिए बेटी आलिया की पीठ थपथपाने पहुंचे महेश भट्ट.

दीपिका पादुकोण
इमेज कैप्शन, दीपिका पादुकोण को एक मशहूर फ़ैशन पत्रिका ने भारत की 'सबसे सेक्सी महिला' के खिताब से नवाज़ा. उसी के जश्न में शरीक होने पहुंची दीपिका.
एली अवराम
इमेज कैप्शन, इसी समारोह में पहुंची अभिनेत्री एली अवराम. एली, रियलिटी शो 'बिग बॉस' में नज़र आ चुकी हैं. वो फ़िल्म 'मिकी वायरस' से बॉलीवुड में प्रवेश कर चुकी हैं.
कियारा आडवाणी
इमेज कैप्शन, समारोह में दिखीं अभिनेत्री कियारा आडवाणी. कियारा, अक्षय कुमार निर्मित फ़िल्म 'फगली' से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज़ कर चुकी हैं.
नेहा शर्मा
इमेज कैप्शन, दीपिका पादुकोण के इस जश्न में शरीक हुईं अभिनेत्री नेहा शर्मा. नेहा, बीते दिनों नज़र आईं थीं जैकी भागनानी के साथ फ़िल्म 'यंगिस्तान' में.
उर्वशी रौतेला
इमेज कैप्शन, सनी देओल के साथ फ़िल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' में नज़र आईं नवोदित अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी इस समारोह में दिखीं.
फ़िल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' के एक गाने के प्रमोशन पर फ़िल्म के मुख्य कलाकार वरुण धवन और आलिया भट्ट. 'तैनू समझावा की' शीर्षक वाला ये गीत आलिया भट्ट ने गाया है.
इमेज कैप्शन, फ़िल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' के एक गाने के प्रमोशन पर फ़िल्म के मुख्य कलाकार वरुण धवन और आलिया भट्ट. 'तैनू समझावा की' शीर्षक वाला ये गीत आलिया भट्ट ने गाया है.
वरुण धवन, महेश भट्ट, आलिया भट्ट
इमेज कैप्शन, इस मौके पर अपनी बेटी का उत्साह बढ़ाने आए फ़िल्मकार महेश भट्ट.
रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा, मोहित सूरी के साथ.
इमेज कैप्शन, फ़िल्म 'एक विलेन' की कामयाबी का जश्न. फ़िल्म के लीड कलाकार रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा, निर्देशक मोहित सूरी के साथ.