आलिया भट्ट हैं 'लेडी सीरियल किसर'?

वरुण धवन, आलिया भट्ट

इमेज स्रोत, Dharma Productions

कभी इमरान हाशमी को सीरियल किसर कहा जाता था. उनकी हर फ़िल्म में एक किसिंग सीन होता था.

अब लगता है हीरोइनों में ये ज़िम्मेदारी इमरान हाशमी की चचेरी बहन आलिया भट्ट ने उठा ली है.

चार फ़िल्मों में हीरो के साथ किसिंग सीन कर चुकी आलिया की नई फ़िल्म 'शानदार' में भी वो शाहिद कपूर को किस करते दिखेंगी.

ख़बरों के मुताबिक़ पहले फ़िल्म के निर्देशक विकास बहल को लगा कि शाहिद, आलिया से ख़ासे सीनियर हैं और उनके साथ किसिंग सीन करते हुए आलिया सहज महसूस नहीं करेंगी.

आलिया का आयडिया

आलिया भट्ट

लेकिन आलिया ने ख़ुद ही विकास को फ़िल्म में किसिंग सीन रखने का आयडिया दे डाला.

आलिया ने क़बूल किया कि शाहिद की फ़िल्म 'इश्क़-विश्क़' देखकर ही उन्हें शाहिद बेहद पसंद आ गए थे.

शाहिद भी 'हैदर' जैसी गंभीर फ़िल्म के बाद अब एक ऐसी हल्की फुल्की फ़िल्म में काम करना चाहते हैं.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)