इंटरनेट पर आलिया को 'खोजना' है ख़तरनाक?

आलिया भट्ट

इमेज स्रोत, AFP

अगर आप आलिया भट्ट के प्रशंसक हैं और इंटरनेट पर उनकी तस्वीरें या उनके नाम से ख़बरें खोजते हैं तो सावधान हो जाइए.

आलिया के बारे में जानने की उत्सुकता आपके मोबाइल या कंप्यूटर को वायरस का शिकार बना सकती है.

यह दावा है इंटरनेट सिक्योरिटी प्रदान करने वाली एक एंटीवायरस कंपनी मैकेफ़ी का.

आमिर ख़ान

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, आमिर ख़ान को खोजने पर भी वायरस का ख़तरा बताया गया है.

ये कंपनी हर साल ऐसे कलाकारों की सूची तैयार करती है जिनको इंटरनेट पर सर्च करने के दौरान वायरस आपके सिस्टम पर हमला कर सकते हैं.

आलिया के बाद इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं आमिर ख़ान.

पिछले साल इस सूची में प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख़ ख़ान का नाम टॉप पर था.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)</bold>