आलिया के बढ़ते कदम

फ़िल्मों में कामयाबी पा रहीं आलिया ने अब अपने डिज़ाइनर कपड़ों की रेंज शुरू की है. साथ ही देखिए अदिति और हुमा का ग्लैमरस अवतार.

हुमा क़ुरैशी
इमेज कैप्शन, एक फ़ैशन पत्रिका के समारोह में पहुंची अभिनेत्री हुमा क़ुरैशी. उनकी पिछली फ़िल्म 'डेढ़ इश्क़िया' इस साल की शुरुआत में आई थी. उसके बाद से फ़िलहाल वो किसी फ़िल्म में काम नहीं कर रही हैं.
नरगिस फ़ख़री, इमरान ख़ान
इमेज कैप्शन, इस समारोह में आए नरगिस फ़ख़री और इमरान ख़ान. इमरान भी इन दिनों ख़ासे फ़ुरसत में हैं. नरगिस, सलमान की सुपरहिट फ़िल्म 'किक' में बस चंद मिनटों के लिए नज़र आईं थीं.
लिसा हेडन
इमेज कैप्शन, लीसा हेडन भी इस पत्रिका के समारोह में तशरीफ़ लाईं. लीसा की फ़िल्म 'शौकीन', नवंबर में रिलीज़ होगी जिसमें वो अक्षय कुमार के साथ हैं.
अदिति राव हैदरी
इमेज कैप्शन, फ़िल्म अभिनेत्री अदिति राव हैदरी भी समारोह में दिखीं
आलिया भट्ट
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने डिज़ाइनर कपड़ों की एक रेंज लॉन्च किया. उन्होंने इसे एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के ज़रिए बाज़ार में उतारा. इसी मौक़े पर रैंप वॉक करतीं आलिया.
ए आर रहमान, कपिल सिब्बल
इमेज कैप्शन, एआर रहमान की एलबम 'रौनक' मुंबई में लॉन्च हुई. इसके गाने भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने लिखे.
अनुराग कश्यप
इमेज कैप्शन, अपनी फ़िल्म 'बॉम्बे वैलवेट' की शूटिंग से समय निकालकर फ़िल्म 'हैदर' की विशेष स्क्रीनिंग पर पहुंचे निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप