शाहरुख़, सलमान के साथ काम करने को तैयार आमिर

सलमान ख़ान, आमिल ख़ान, शाहरुख़ ख़ान, फ़िल्म स्टार

इमेज स्रोत, AFP REUTERS AFP

बॉलीवुड की ख़ान तिकड़ी को एक साथ रुपहले पर्दे पर देखने की तमन्ना बहुत से लोगों की है.

मिस्टर परफेक्टनिस्ट यानी आमिर ख़ान के ताज़ा बयान को मानें, तो जल्द ही ये तमन्ना पूरी भी हो सकती है.

आमिर ने कहा, ''शाहरुख़ के साथ काम करने में कोई परहेज़ नहीं है." उन्होंने सलमान के साथ भी काम करने की इच्छा जताई.

आमिर ने कहा, ''फ़िल्म की कहानी ऐसी होनी चाहिए, जिसमें मैं, सलमान और शाहरुख़ साथ काम कर सकें. मैंने तो कभी इन दोनों के साथ काम करने से इनकार ही नहीं किया. अच्छी कहानी मिले तो साथ काम कर सकता हूं.''

कब ख़त्म होगा इंतज़ार

फ़राह ख़ान

इमेज स्रोत, colors

तीनों ख़ानों के एक साथ काम करने का मुद्दा मीडिया में फिर तब चर्चा में तब आया जब कुछ दिन पहले डांस डायरेक्टर और फ़िल्मकार फ़राह ख़ान ने कहा था कि तीनों ख़ानों को एकसाथ भगवान भी नहीं ला सकते.

सलमान ख़ान, आमिल ख़ान, शाहरुख़ ख़ान, फ़िल्म स्टार

सलमान के साथ आमिर की 'अंदाज़ अपना-अपना' और शाहरुख़ के साथ सलमान की ' करण-अर्जुन', 'कुछ-कुछ होता है', 'हम तुम्हारे हैं सनम' दर्शक देख चुके हैं. लेकिन आमिर-शाहरुख़ की जोड़ी वाली कोई भी फिल्म अभी तक नहीं आई है.

आमिर के बयान के बाद फ़िल्मकार और प्रशंसक तो ख़ुश हो सकते हैं, लेकिन अभी बाक़ी दोनों ख़ानों की मंज़ूरी भी ज़रूरी है. इंतज़ार लम्बा है, देखते हैं ख़त्म कब होता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>