सलमान खान के साथ आईं, पर हुईं गुमनाम

इमेज स्रोत, AFP
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
बॉक्स ऑफ़िस पर सलमान ख़ान का जादू सर चढ़ के बोलता है.
लेकिन इसे संयोग ही कहेंगे कि सलमान ख़ान के साथ फ़िल्म में अपने करियर का आगाज़ करने वाली कई हीरोइनों की गाड़ी चल ही नहीं पाई और वो गुमनामी के अंधेरे में खो गईं.
एक नज़र ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों पर.
भाग्यश्री

इमेज स्रोत, RAJSHRI FILMS
साल 1990 में सलमान ख़ान के साथ फ़िल्म मैंने प्यार किया से अपने करियर का आगाज़ किया भाग्यश्री ने.
फ़िल्म को ज़बरदस्त सफलता मिली.
सलमान ख़ान और भाग्यश्री की लोकप्रियता आसमान छू गई.

इमेज स्रोत, LIFE OK
लेकिन उसके बाद भाग्यश्री ने हिमालय दासानी से शादी रचा ली और फिर उनके साथ ही क़ैद में है बुलबुल, त्यागी और पायल जैसी सुपरफ़्लॉप फ़िल्में दीं.
उसके बाद वो आश्चर्यजनक तौर पर फ़िल्मों से ग़ायब ही हो गईं.

इमेज स्रोत, HOTURE
कई सालों बाद वो टीवी सीरियल लौट आओ तृषा में दिखीं.
ख़बरें हैं कि अब वो अपने बेटे अभिमन्यु को फ़िल्मों में लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं.
भूमिका चावला

इमेज स्रोत, TERE NAAM
साल 2003 में भूमिका चावला ने सलमान ख़ान की फ़िल्म तेरे नाम से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. हालांकि उसके पहले वो कई तेलुगू फ़िल्मों में काम कर चुकी थीं.
तेरे नाम बड़ी कामयाब रही लेकिन भूमिका का करियर हिंदी फ़िल्मों में परवान नहीं चढ़ पाया.
उन्होंने रन, दिल ने जिसे अपना कहा और सिलसिले जैसी फ़्लॉप फ़िल्में दीं.
साल 2007 में उन्होंने अपने योग गुरु भरत ठाकुर से शादी कर ली और उसके बाद वो किसी हिंदी फ़िल्म में नज़र नहीं आईं.
हालांकि वो लगातार दक्षिण भारतीय फ़िल्मों में दिख रही हैं.
स्नेहा उल्लाल

इमेज स्रोत, LUCKY NO TIME FOR LOVE
स्नेहा ने साल 2005 में सलमान ख़ान की फ़िल्म लकी नो टाइम फॉर लव से अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया.
ऐश्वर्या राय से उनकी शक्ल मिलने की वजह से वो ख़ासी चर्चा में रहीं.
लेकिन उसके बाद भी उनका करियर रफ़्तार पकड़ नहीं पाया.

इमेज स्रोत, LUCKY NO TIME FOR LOVE
हालांकि उन्होंने कुछ तमिल और तेलुगू फ़िल्में ज़रूर कीं लेकिन बॉलीवुड में नहीं चल पाईं.
स्नेहा अब दोबारा बॉलीवुड में अपना करियर जमाने की कोशिश कर रही हैं.
ज़रीन ख़ान

इमेज स्रोत, ANIL SHARMA FILMS
साल 2010 में उन्होंने सलमान ख़ान की फ़िल्म वीर से अपना करियर शुरू किया.
ना तो फ़िल्म चली और ना ही ज़रीन ख़ान.
सलमान ख़ान की तत्कालीन क़रीबी दोस्त कटरीना कैफ़ से उनकी शक्ल मिलने की वजह से उन्हें चर्चा तो मिली लेकिन कामयाबी नहीं.

इमेज स्रोत, HOTURE
वो सलमान ख़ान की ही सुपरहिट फ़िल्म 'रेडी' के एक गाने 'कैरेक्टर ढीला' में दिखी.
डेज़ी शाह

इमेज स्रोत, JAI HO
डेज़ी शाह कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की 10 साल तक डांस असिस्टेंट रह चुकी हैं.
कुछ फ़िल्मों में छोटे-मोटे रोल कर चुकी डेज़ी को बतौर लीड हीरोइन सलमान ख़ान ने साल 2013 में अपनी होम प्रोडक्शन फ़िल्म 'जय हो' में लॉन्च किया.

इमेज स्रोत, AFP
फ़िल्म चल गई लेकिन डेज़ी को इसके बावजूद कोई और काम नहीं मिला.
फ़िलहाल उनके हाथ में कोई फ़िल्म नहीं है और वो सिर्फ़ फ़िल्म अवॉर्ड फंक्शन और फ़ैशन शोज़ की शोभा बढ़ाते दिखती हैं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












