बॉलीवुड भी है अंधविश्वास का शिकार

सलमान ख़ान और शाहरुख़ ख़ान

इमेज स्रोत, Spice PR

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

सफलता पाना मुश्किल है पर उससे ज़्यादा मुश्किल है सफलता बरक़रार रखना.

भारत ने अंतरिक्ष में मंगलयान तो भेज दिया पर हर तरह का अंधविश्वास आज भी कायम है.

तो भला बॉलीवुड इससे कैसे अछूता रह सकता है?

आइए, जानते हैं बॉलीवुड के कुछ जाने माने अभिनेता और अभिनेत्रियों के अंधविश्वास.

सलमान ख़ान

सलमान ख़ान और जैकलीन फर्नांडिस.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, सलमान ख़ान और जैकलीन फर्नांडिस.

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान ख़ान अपनी फ़िल्मों में सभी अभिनेत्रियों को गुंडों से बचाते दिखते हैं.

पर असल ज़िंदगी में वो अपनी 'सलामती' के लिए फ़िरोज़ा ब्रेसलेट पहनते हैं.

ये ब्रेसलेट उनके पिता सलीम ख़ान ने उन्हें तोहफ़े में दिया था. सलमान इसे अपना 'रक्षक' मानते हैं.

शाहरुख़ ख़ान

शाहरुख़ खान

इमेज स्रोत, AFP

बॉलीवुड के ‘बादशाह ख़ान’ शाहरुख़ हमेशा कहते हैं कि वो अंधविश्वासी नहीं है, पर वे अंक ज्योतिष पर यक़ीन करते हैं.

उनकी अपनी सभी गाड़ियों के नंबर '555' हैं.

अपनी आईपीएल टीम 'कोलकाता नाइट राइडर्स' की हार से परेशान होकर उन्होंने उसकी जर्सी का रंग भी ज्योतिष के कहने पर बदलवाकर बैंगनी करवाया.

आमिर ख़ान

आमिर ख़ान

इमेज स्रोत, Spice PR

‘सत्यमेव जयते’ जैसे सामाजिक शो करने वाले आमिर ख़ान भी इससे अछूते नहीं रहे हैं.

दिसंबर महीने को आमिर बेहद शुभ मानते हैं.

इसलिए अपनी हर फ़िल्म अब वो दिसंबर में ही रिलीज़ करते है.

यही नहीं, आमिर सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फ़ैन हैं और उनके 200वें टेस्ट मैच में पांच दिन तक उन्होंने एक ही टी शर्ट पहनी थी, जिसे वो भाग्यशाली मानते हैं.

कटरीना कैफ़

कटरीना कैफ़

इमेज स्रोत, Spice PR

कटरीना कैफ़ ने बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री एक दशक पूरा कर लिया है. अपने अभिनय के अलावा कटरीना ने हर चीज़ में तारीफ़ें बटोरी हैं.

‘नमस्ते लंदन’ फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान कटरीना अजमेर शरीफ़ की दरगाह गईं थी, जहां उनके कपड़ों पर बड़ा बवाल हुआ था. पर फ़िल्म ने अच्छा बिज़नेस किया था.

तब से कटरीना अपनी हर फ़िल्म की रिलीज़ से पहले अजमेर शरीफ़ दरगाह जाकर दुआ मांगकर आती है.

कटरीना कैफ़ की तरह दीपिका भी अपनी फ़िल्म के रिलीज़ से पहले मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर दर्शन करने ज़रूर जाती है.

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह

इमेज स्रोत, AFP

शाहरुख़ ख़ान के बाद अगर कोई अभिनेता अपनी ऊर्जा के लिए जाना जाता है तो वो है रणवीर सिंह.

हाल ही में रणवीर सिंह फ़िल्म सेट पर बीमार पड़ने लगे और उन्हें फ़िल्म सेट्स पर चोटें भी लग जाती थीं.

कहा जाता है कि घर के बुज़ुर्ग के कहने पर उन्होंने अपनी सेहत की सलामती के लिए पैर में काला धागा बंधना शुरू किया.

एकता कपूर

एकता कपूर

इमेज स्रोत, HOTURE

एकता कपूर अपने काम से जुड़े हर मामले में ज्योतिष की राय लेती है फिर चाहे वो शूटिंग की तारीख, शूटिंग की जगह या उनकी उंगली की अंगूठी ही क्यों ना हो.

पूर्व अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने माना है कि वे अपनी आईपीएल टीम 'राजस्थान रॉयल्स' के मैच के दौरान दो घड़ियां पहनती हैं, जिससे उनकी टीम को सफलता मिलती है .

अमिताभ बच्चन

अमिताभ भी क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक हैं.

उन्होंने ख़ुद कई बार कहा है कि वो कभी भी भारत का क्रिकेट मैच लाइव नहीं देखते, क्योंकि उनका मानना है कि अगर वो टीवी के सामने बैठ जाते है तो भारत के विकेट गिरने शुरू हो जाते है.

करण जोहर

एक ज़माने में करण जौहर की यह धारणा थी कि उनकी फ़िल्में तभी सफल होंगी जब वो 'क' अक्षर से हो.

लेकिन आज करण जौहर कहते हैं, "मैं बचपन में अंधविश्वासी था, अब मुझे ज़िंदगी का ज्ञान है और इन पर विश्वास करना छोड़ दिया है".

पर क्या करण जौहर की तरह दूसरे अभिनेता भी अपने अंधविश्वास से बाहर निकल पाएंगे?

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)