भद्दी भाषा बोलने पर करण से ख़फ़ा सलमान?

सलमान ख़ान, करण जौहर

इमेज स्रोत, AFP

एआईबी रोस्ट शो में करण जौहर ने जिस तरह की भाषा इस्तेमाल की थी और जो चुटकुले सुनाए थे उसकी वजह से उनके दोस्त सलमान ख़ान बेहद नाराज़ बताए जा रहे हैं.

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक़ सलमान ख़ान ने करण जौहर को फ़ोन करके उनसे अपनी नाख़ुशी का इज़हार किया.

सलमान ख़ान ने शो में करण जौहर, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह के चुटकुलों पर कथित तौर से एतराज़ जताया और कहा कि शो में जो भाषा इस्तेमाल की गई वो भद्दी थी और यह स्वीकार नहीं किया जा सकता.

एआईबी रोस्ट

इमेज स्रोत, AIB ROAST

सलमान ख़ान, करण जौहर की नई फ़िल्म 'शुद्धि' में काम करने वाले हैं.

एआईबी रोस्ट के इस शो के बाद दोनों के रिश्तों में क्या तल्खी आएगी, ये देखना बाक़ी है.

ये भी कहा जा रहा है कि इस शो में सलमान ख़ान और उनके परिवार पर भी कुछ जोक कहे गए थे, जिन्हें सलमान के एतराज़ के बाद हटा दिया गया था और फिर इंटरनेट पर डाला गया था.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>