पद्मश्री मेरे लेवल का नहीं है: सलीम ख़ान

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

बॉलीवुड स्टार सलमान ख़ान के पिता और मशहूर पटकथा लेखक सलीम ख़ान ने पद्मश्री सम्मान लेने से इंकार कर दिया है.

बीबीसी से ख़ास बातचीत में सलीम खान ने बताया, "हां, मैंने पद्मश्री लेने से इंकार कर दिया है."

उन्होंने कहा, "मैं पद्मश्री के ख़िलाफ़ नहीं हूँ. उन्होंने इतनी देरी से तय किया, मुझे पद्मश्री देना. अब उन्हें मुझे कुछ देना चाहिए जो मेरे लेवल का हो. पद्मश्री तो मुझसे जूनियर पचासों को मिल चुका है. क्या 79 उम्र मुझे ये मिलना उचित है?"

STY37007757रामदेव ने पद्म विभूषण लेने से इनकार कियारामदेव ने पद्म विभूषण लेने से इनकार कियायोग गुरु रामदेव ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर किसी और ये सम्मान देने का आग्रह किया.2015-01-24T20:53:02+05:302015-01-24T20:54:57+05:302015-01-24T20:57:55+05:302015-01-24T20:57:54+05:30PUBLISHEDhitopcat2

सलीम ख़ान ने जावेद अख़्तर के साथ मिलकर दीवार, शोले, ज़ंजीर और त्रिशूल जैसी कामयाब फिल्मों की कहानी लिखी है.

सलीम ख़ान अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहते है, "सरकार की कार्य प्रणाली कुछ तो ग़लत है. मैं कोई विवाद खड़ा नहीं करना चाहता पर पद्मभूषण मेरे लेवल का है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>