रामदेव ने पद्म विभूषण लेने से इनकार किया

इमेज स्रोत, Reuters
योगगुरु बाबा रामदेव ने गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्म विभूषण सम्मान लेने से इनकार कर दिया है.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा है कि खुद को इस सम्मान के लिए चुने जाने पर उन्होंने केंद्र सरकार का आभार जताया है लेकिन इसे लेने से विनम्रता से इनकार कर दिया है.
पत्र में उन्होंने खुद को संन्यासी बताया है और गीता का हवाला देते हुए कहा है कि संन्यासी को सम्मान और तिरस्कार दोनों अवस्थाओं में सम रहना चाहिए.
उन्होंने ये सम्मान किसी अन्य महानुभाव को प्रदान करने का आग्रह किया है.
रामदेव ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि उन्हें मीडिया के माध्यम से यह पता चला है कि केंद्र सरकार उन्हें यह सम्मान देने जा रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








