रामदेव बने हरियाणा के ब्रांड एंबेसडर

इमेज स्रोत, AFP
हरियाणा की भाजपा सरकार ने योग गुरु रामदेव को राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार हरियाणा के खेल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित दिव्य योग मंदिर में एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की.
विज ने बताया कि हरियाणा के स्कूलों में योग को अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा. पूरे राज्य में 6500 योगशालाएँ खोली जाएंगी.
उन्होंने बताया कि रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण की देखरेख में राज्य में कई हज़ार एकड़ ज़मीन में 25 हज़ार से ज़्यादा प्रकार के औषधीय पौधे लगाए जाएंगे.
राज्यव्यापी योजना

इमेज स्रोत, Anil Vij FB
विज ने बताया कि हरियाणा के कृष्णा आयुर्वेदिक कॉलेज को विश्वविद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा.
इसके अलावा पंचकुला में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का योग केंद्र बनाया जाएगा.
विज के अनुसार राज्य के शारीरिक शिक्षा के शिक्षक रामदेव के निगरानी में योग का प्रशिक्षण लेंगे.
उन्होंने बताया कि हरियाणा के हर अस्पताल में एक आयुष विभाग बनाया जाएगा जिसके लिए क़रीब 550 डॉक्टर रामदेव के दिशा-निर्देश में रिफ़्रेशर कोर्स करेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












