छैंया-छैंया पर नाचें ओबामा: ‏‏शाहरुख़

बराक ओबामा, मिशेल ओबामा

इमेज स्रोत, AP

अभिनेता शाहरुख़ ख़ान चाहते हैं कि अगली बार जब बराक ओबामा भारत आएं तो उनके गाने 'छैयां-छैयां' पर डांस करें.

शाहरुख़ ख़ान ने ट्वीट किया, "भारत में लिंग और धार्मिक समानता को लेकर बराक ओबामा ने जो भाषण दिया उसमें मेरा भी ज़िक्र था. इस बात पर मैं गर्व महसूस करता हूं. ओबामा ने ये भी कहा कि इस दफ़ा वो भांगड़ा नहीं कर पाए. कोई बात नहीं. अगली बार छैंया-छैंया पर डांस कीजिएगा."

दीपिका पादुकोण, शाहरुख़ ख़ान

इमेज स्रोत, RED CHILLIES

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में भाषण के दौरान भारत में धार्मिक समानता की अहमियत बताते हुए कहा था कि हर भारतीय को शाहरुख़ ख़ान, मिल्खा सिंह और मेरी कॉम जैसे सितारों की कामयाबी का जश्न मनाना चाहिए.

शाहरुख़ ख़ान

ओबामा ने ये भी कहा था कि, "हम इस यात्रा के दौरान कोई डांस नहीं कर सके. पिछली दफ़ा जब हम आए थे तो हमने भांगड़ा किया था. सेनोरिटा, बड़े-बड़े शहरों में, आप समझ गए ना मैं क्या कहना चाहता हूं."

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>