'बजरंगी भाईजान' चले कश्मीर

सलमान ख़ान और करीना कपूर

इमेज स्रोत, Arbaaz Khan

सलमान ख़ान आजकल अपनी फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

शूटिंग के सिलसिले में अब सलमान ख़ान कश्मीर जा रहे हैं.

सलमान से पहले दो और ख़ान कश्मीर में शूटिंग कर चुके हैं.

आमिर ख़ान की 'सरफ़रोश' और शाहरुख़ ख़ान की 'जब तक है जान' की शूटिंग कश्मीर में हुई थी, अब बारी है सलमान ख़ान की.

करीना संग सलमान

सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, AFP

सलमान ख़ान दो महीनों के लिए करीना कपूर के साथ कश्मीर की वादियों में शूटिंग करेंगे.

'बजरंगी भाईजान' के निर्देशक कबीर ख़ान ने फ़िल्म के बारे में बताया, "फ़िल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है. फ़िल्म का बचा हुआ हिस्सा हम 2 महीने में ख़त्म कर देंगे और ये हिस्सा हम कश्मीर में शूट करेंगे."

सलमान की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में कबीर ने कहा कि सलमान की सुरक्षा के सारे इंतज़ाम हो गए हैं.

इस साल सलमान ख़ान की दो बड़ी फ़िल्में 'प्रेम रतन धन पायो' और 'बजरंगी भाईजान' बड़े परदे पर रिलीज़ होने वाली हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>