भला हेलेन नाराज़ क्यों हो गईं..

इमेज स्रोत, Spice PR
- Author, श्वेता पांडेय
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
फ़िल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर करियर की शुरुआत करने वाले राजीव शर्मा खुद पर सलमान ख़ान का बहुत बड़ा एहसान मानते हैं.
लेकिन इस एहसान के बदले में उन्होनें सलमान खान की मां हेलेन की नाराज़गी मोल ले ली है.
राजीव शर्मा की फ़िल्म ‘बचपन एक धोख़ा’ में बीते ज़माने की 'डांसिंग गर्ल' हेलेन ख़ान हैं, पर वो ट्रेलर के लॉन्च में नहीं आईं.
जब हेलेन नदारद रहीं तो राजीव ने बताया, "वो नाराज़ हैं. इसलिए इस फ़िल्म के किसी भी इवेंट में नहीं आएंगी."
सीन पर विवाद

इमेज स्रोत, AFP
नारज़गी की वजह पूछने पर राजीव शर्मा ने बताया, "फ़िल्म में एक सीन है, जिसपर उन्हें ऐतराज है. उन्होंने उसे फ़िल्म से हटाने की मांग की, लेकिन वह सीन फ़िल्म में बहुत ज़रूरी है, जिसे मैं नहीं हटा सकता. ऐसे में वो नाराज़ हो गईं और इसकी शिक़ायत उन्होंने टॉम ऑल्टर से भी की. टॉम भी काफ़ी भड़क गए और फिर फ़िल्म से जु़ड़े सभी नाम पीछे हट गए."
निर्देशक ने हेलेन के परिवार के रसूख का हवाला देते हुए यह भी कहा कि, "उनके परिवार का दबदबा है. वह तो जो चाहे कर सकती हैं."

लेकिन राजीव ऐसे में सलमान ख़ान की तारीफ़ करने से पीछे नहीं रहे.
उन्होंने कहा, "मैंने ‘हम दिल दे चुके सनम’ से अपना कॅरियर शुरू किया था. सलमान ने मुझे काफ़ी कुछ सिखाया है, उनका एहसान है मुझ पर."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












