'शुद्धि' पर कुछ नहीं बोलना चाहते करण

बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक करण जौहर की बहुप्रतिक्षित फ़िल्म 'शुद्धि' के बनने में कई अड़चनें आ रही हैं.
अभी हाल ही में सलमान ख़ान भी इस फ़िल्म से अलग हुए थे. इससे पहले रितिक रोशन ने भी इस फ़िल्म से खुद को अलग कर लिया था.
अब हालात यह है कि करण इस बारे में कोई बात ही नहीं करना चाहते.
करण का इनकार

हाल ही में फ़िल्म 'बाहुबली' के ट्रेलर लॉन्च में मौजूद करण से जब 'शुद्धि' के शुरू होने में देर होने की वजह पूछी गई, तो उन्होंने कहा, "हे भगवान...मैं आप सब से कह रहा हूं कि इस बारे में सवाल करना बंद कर दीजिए."

इमेज स्रोत, HOTURE IMAGES
करण ने कहा, "मैं नहीं जानता हूं कि फ़िल्म के साथ ऐसी कौन-सी बुरी बात जुड़ गई है, जो मैं इसे बना ही नहीं पा रहा हूं."
उन्होंने आगे कहा, "मुझ पर भरोसा रखिए. मैं फ़िल्म का पोस्टर भी बनाऊंगा और उसे रिलीज भी करूंगा. यह झूठ नहीं है."








