पाकिस्तान में शियाओंं से भरी बस पर हमला

हमले के बाद पहुंची पुलिस

पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में एक बस पर बंदूकधारियों की गोलीबारी में 43 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं.

पुलिस के मुताबिक़ यह घटना बुधवार सुबह सिप्पोर चोरनगी पर साढ़े नौ बजे के करीब हुई जब तीन मोटरसाइकिलों पर सवार हमलावरों ने एक यात्री बस को निशाना बनाया.

सिंध के आईजी गुलाम हैदर जमाल ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद पत्रकारों को बताया कि विभिन्न अस्पतालों से अब तक 43 लोगों की मौत और 13 के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है.

छह हमलावर

उन्होंने बताया कि हमलावरों की संख्या छह थी जिन्होंने बस को रोका और उसके अंदर घुसकर नाइन एमएम की पिस्तौल से फायरिंग की.

मेमन अस्पताल के पास जमा पुलिसकर्मी

जिस बस को हमलावरों ने निशाना बनाया, उसमें शिया समुदाय के 60 से अधिक लोग सवार थे.

इस गोलीबारी में घायल होने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को मेमन अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इनमें से कई की हालत गंभीर है.

पुलिस के मुताबिक़ हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे. उन्होंने पहले बस के ड्राइवर को गोली मारी और फिर बस के अंदर घुसकर फायरिंग कर दी.

चालक की समझदारी

बीबीसी संवाददाता के मुताबिक़ हमले के बाद बस घायल ड्राइवर खुद बस चलाकर पास में स्थित मेमन अस्पताल लेकर गया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और पाकिस्तान रेंजर्स के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और क्षेत्र को घेर लिया. लेकिन हमलावर फायरिंग के बाद भाग निकले.

सरकारी टीवी चैनल पीटीवी के मुताबिक़ गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने घटना पर आईजी सिंध से रिपोर्ट मांगी है.

सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री कायम अली शाह ने जियो टीवी को बताया कि यह साफ़ तौर पर योजनाबद्ध कार्रवाई लग रही है. हमलावर रास्ते में घात लगाकर बैठे थे.

शाह ने बताया कि मृतकों के लिए पांच-पांच लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>