'पाकिस्तान में दहशतगर्दी को रॉ की शह'

इमेज स्रोत, Getty
पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाया है कि भारतीय ख़ुफिया एजेंसी रॉ 'पाकिस्तान में दहशतगर्दी को शह दे रही है'.
बीबीसी उर्दू के अनुसार पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को रावलपिंडी में सेना के मुख्यालय में हुई कोर कमांडरों की बैठक में इस बारे में गंभीरता से विचार किया गया.
इस बैठक की अध्यक्षता सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ़ ने की थी. बैठक में देश की सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लिया गया.
पाकिस्तान पहले भी बलूचिस्तान समेत अपने कई इलाक़ों में अशांति फैलाने के आरोप भारत पर लगाता रहा है. भारत इन्हें सिरे से ख़ारिज करता है.
सेना के बयान में कहा गया है कि मंगलवार को हुई बैठक में पाकिस्तान में होने वाली चरमपंथी घटनाओं में 'भारतीय एजेंसियों के शामिल होने पर विचार किया गया.'
जनरल राहील शरीफ ने कहा कि चरमपंथियों के ख़िलाफ़ लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.
पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा कि सेना हर क़ीमत पर देश के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












