'ग़लती हमारी है, न कि सलमान ख़ान की'

स्नेहा उल्लाह, फ़िल्म हिरोइन

इमेज स्रोत, Gangani Motion PIctures

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए

सलमान ख़ान की फ़िल्म से करियर शुरू करने वाली फ़िल्म अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल बॉलीवुड में अपनी नई फ़िल्म 'बेज़ुबान इश्क़' के साथ वापसी कर रही हैं.

स्नेहा उल्लाल ने बीबीसी हिन्दी से कहा, "पूरे दस साल बाद मैं बॉलीवुड में वापसी कर रही हूँ. बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जो गायब होकर वापस आते हैं क्यूंकि बॉलीवुड आपको दूसरा मौका नहीं देता."

स्नेहा की पहली फ़िल्म थी लकी. जिसमें उनके साथ थे सलमान ख़ान जैसे बड़े स्टार लेकिन फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर अनलकी ही रही.

मायानगरी में मिली असफलता के बाद उन्होंने तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री का रुख कर लिया था.

स्नेहा के पास हिन्दी फ़िल्मों में न चलने की अपनी वजह है. वो कहती हैं, "जब मैं फ़िल्मों में आई थी तब मैं सिर्फ 15-16 साल की ही थी. फ़िल्म का ऑफ़र आया और वो भी सलमान ख़ान की तरफ़ से तो कर लिया. लेकिन उस समय मैंने कड़ी मेहनत नहीं की थी."

सलमान और करियर

फ़िल्म स्टार सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, EPA

स्नेहा उल्लाल और ज़रीन खान जैसी अभिनेत्रियों को सलमान ख़ान ने ब्रेक दिया था लेकिन वो चल नहीं सकीं.

क्या सलमान ख़ान के साथ करियर शुरू करने वाली हिरोइनों का करियर डगमगा जाता है?

वो कहती हैं, "मेरा मानना है किसी का करियर नसीब, परफॉरमेंस, लक और आगे फ़िल्में करने की रुचि पर निर्भर है. ये चीज़ें उन एक्ट्रेस पर निर्भर करती हैं, न कि सलमान पर. जो एक्ट्रेस आगे नहीं बढ़ पाईं जैसे कि मैं, उसमें ग़लती सिर्फ हमारी है, न कि सलमान की."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>