रणवीर ने बढ़ाईं पापा की मुश्किलें

इमेज स्रोत, Spice PR
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी आने वाली फ़िल्म ‘दिल धड़कने दो’ में एक अमीर लड़के के किरदार में हैं, जिसके पिता उसकी शादी अपनी हैसियत के लोगों में करवाना चाहते हैं.
लेकिन रणवीर अनुष्का के प्यार में पागल हैं.
एआईबी

इमेज स्रोत, AFP
रणवीर की ज़िंदगी का बड़ा दर्द है 'एआईबी' रोस्ट. इस मामले में भारी आलोचना और पुलिस कारर्वाई झेल चुके रणवीर कहते हैं, "ये मुद्दा अभी कोर्ट में है तो इसके बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता, लेकिन मुझे बहुत अफ़सोस होता है कि मेरे बदले मेरे पिता को इतना कुछ सहना पड़ रहा है."
रणवीर ने कहा, "उन्होंने ज़िन्दगी भर बहुत काम किया और अब जब उन्हें आराम करना चाहिए. उन्हें मेरी वजह से कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे हैं."
रणवीर ने बताया, "मैं चाहता था कि मैं बहुत काम करूं और मेरे माता-पिता आराम करें, लेकिन उनके लिए ये अब सिरदर्द हो गया है."
नो दीपिका !

इमेज स्रोत, HOTURE IMAGES
‘गोलियों की रासलीला : रामलीला' में एक साथ काम करने वाले रणवीर और दीपिका ने कभी भी सार्वजनिक रूप से अपना रिश्ता स्वीकार नहीं किया है.
इस बार भी जब उनके और दीपिका के रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने नाराज़गी के साथ कहा, "मैं यहां कुछ कहना नहीं चाहता. मैं इस पर बात करते करते बहुत थक गया हूं. अगर आप मेरे बारे में पूछेंगे, तो मुझे अच्छा लगेगा.''
शादी के सवाल पर रणवीर का कहना था, "मेरे परिवार ने मुझे बहुत छूट दी है, वो मुझसे कहते हैं कि तुम्हारी जिसमें दिलचस्पी हो, तुम वही करो. एक्टिंग करना चाहते हो तो एक्टिंग करो, शादी करने का मन करे तो शादी. इसलिए मैंने अभी शादी के बारे सोचा नहीं है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>












