सलमान ख़ान एक ही हैं: वरुण धवन

इमेज स्रोत, disney

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

करण जौहर की फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से अपने करियर की शुरआत करने वाले वरुण धवन ने 3 साल में चार सफल फ़िल्मे दी हैं जिनमे शामिल हैं "मैं तेरा हीरो", "हम्प्टी शर्मा की दुल्हिनया" और "बदलापुर" जैसी फ़िल्में.

ये बात सभी जानते हैं कि वरुण धवन सलमान ख़ान के बेहद नज़दीकी है और सलमान से अक्सर करियर गाइडेंस लेने वाले वरुण का स्टाइल और डांस काफी हद तक सलमान ख़ान से मिलता जुलता है.

इसके चलते कई बार उनके काम की तुलना सलमान ख़ान से की जाती रही है लेकिन हाल ही में जब फ़िल्म एबीसीडी 2 के एक नए गाने के लांच के मौके पर उनसे सलमान से तुलना के बारे में पूछा गया तो वरुण ने तुरंत साफ़ किया "नहीं मैं इंडस्ट्री का दूसरा सलमान नहीं हूँ. बॉलीवुड में एक ही सलमान ख़ान है और वो काम कर रहे हैं"

शुद्धि फ़िल्म

सलमान से वरुण की तुलना की एक वजह करण जौहर की चर्चित फ़िल्म 'शुद्धि' को भी माना जा रहा है.

करण दो साल से इस फ़िल्म को बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पहले ऋतिक रोशन और करीना कपूर और फिर सलमान ख़ान और ऐश्वर्या जैसे सितारों ने इस फ़िल्म से अपना नाम वापिस ले लिया.

लेकिन हाल ही में करण ने ट्विटर पर बताया कि अब ये फ़िल्म वरुण धवन और अलिया भट्ट करेंगे.

इस बड़ी घोषणा पर वरुण ने टिप्पणी की "अब तक बहुत लोग बहुत कुछ शुद्धि पर बोल चुके है. मैं अभिनेता हूँ और अभिनय के ज़रिए ही शुद्धि फ़िल्म को ज़ाहिर करूँगा."

इसके साथ ही वरुण ने इस फ़िल्म के बारे में चल रही एक बड़ी चर्चा को भी अफ़वाह कह कर ख़ारिज़ कर दिया कि यह फ़िल्म अमीश की किताब "मेलूहा" पर निर्धारित है.

आम आदमी की चिन्ता

इमेज स्रोत, Disney

वरुण ने अपने रोल तय करने में एक बड़ा हाथ आम आदमी का भी बताया.

वरुण का कहना था, "आज आम आदमी के पास मनोरंजन के लिए बहुत सारे साधन हैं और किसी फ़िल्म पर 300 रूपए खर्च करना मुश्किल काम है, इसलिए मैं हर बार कुछ अलग करने की कोशिश करता हूँ जो उन्हें थिएटर तक खीच लाए."

"एबीसीडी 2" वरुण धवन की आने वाली डांस फ़िल्म है जिसका निर्देशक रेमो डिसूज़ा ने किया है और उनके साथ श्रद्धा कपूर क़दम से क़दम मिलाती नज़र आएँगी.

ये फ़िल्म मुंबई के एक डांस ग्रुप "फ़िक्टीशियस" की सच्ची कहानी पर आधारित है जो लास वेगास में हुई एक हिप हॉप प्रतियोगिता जीत कर आए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>