आ ही गए भैया बजरंगी !

इमेज स्रोत, spice
- Author, सुशांत एस मोहन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
बॉलीवुड के ट्रेड पंडितों की मानें तो आज रिलीज़ हुई सलमान ख़ान स्टारर 'बजरंगी भाईजान' बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट हो सकती है.
ईद के मौके को लगभग हर साल कैश करवाने वाले सलमान की यह फ़िल्म इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि हिट एंड रन मामले में सज़ा सुनाए जाने के बाद ये उनकी पहली रिलीज़ फ़िल्म है.
निचली अदालत में सज़ा सुनाए जाने के बाद अब ये मामला हाई कोर्ट में है.
फ़िल्म पर इस केस से जुड़ी संवेदनाओं का कोई असर होगा या फ़िल्म सलमान की झोली भर देगी.
विशेषज्ञ राय

इमेज स्रोत, by Spice PR
फ़िल्म का पहला शो हो चुका है और गुरुवार को पत्रकारों के लिए हुए एक शो को देखने गए लोगों की मानें तो फ़िल्म सुपरहिट है.
बॉलीवुड ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा कहते हैं, "लाजवाब, बेहतरीन फिल्म, इस फिल्म में सलमान ख़ान 100% किरदार में घुसे हुए हैं. 'सलमानिज्म' (जिसके लिए लोग सलमान के दीवाने हैं) के बिना भी यह फिल्म सुपर हिट है."
कोमल के हिसाब से, "कहानी लाजवाब है, सलमान और छोटी बच्ची की केमिस्ट्री बहुत बेहतरीन है और नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी तो माहिर कलाकार हैं ही, फ़िल्म में भी उनकी बेहतरीन अदाकारी दिखी है."
बेस्ट फ़िल्म

इमेज स्रोत, spice
बॉलीवुड के एक और ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श इसे सलमान की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म घोषित कर रहे हैं.
तरण कहते हैं, "ये फ़िल्म सलमान की बेस्ट फ़िल्म है और उनकी परफ़ॉर्मेंस को नज़र में रखते हुए भी यह उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है."
वो कहते हैं, "फ़िल्म एक बहुत ज़रूरी संदेश भी दर्शकों को देती है, जो बहुत अच्छी बात है. सलमान की पिछली फ़िल्मों से इस फ़िल्म की तुलना ना करें क्योंकि मैं पहले ही कह चुका हूं कि ये सलमान की सबसे बेहतरीन फ़िल्म है."
कोमल नाहटा और तरण आदर्श के मुताबिक इस फ़िल्म के तीनों कलाकारों (सलमान, नवाज़ुद्दीन और छोटी बच्ची हर्शाली) ने बहुत शानदार ऐक्टिंग की है.
जनता की राय

इमेज स्रोत, by spice pr
फ़िल्म का पहला शो देखने वाले दर्शक सलमान की एंट्री और एक-एक पंच पर आहें भर रहे हैं.
फ़िल्म देखने वाले सोनू कहते हैं, "सलमान सुपर स्टार हैं और फ़िल्म में कहानी पुरानी है भी तो क्या हुआ? सलमान तो हैं! सुपरहिट है ये फ़िल्म."
वहीं फ़िल्म को देखने गई 30 वर्षीया सुनीता कहती हैं, "फ़िल्म ज़बरदस्त है और बहुत समय बाद आपको पुराना सलमान दिखाई देगा जो इमोशनल होता है. फ़िल्म की असली हीरो वो बच्ची है जिसने कमाल के एक्सप्रेशन दिए हैं."
ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा है कि फ़िल्म को 'हिट एंड रन' मामले से कोई नुकसान होने वाला है बल्कि आने वाले दिनों में जब ईद के मौके पर जन समूह फ़िल्म देखने आएगा तो बजरंगी भाईजान की चांदी हो जाएगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












