किन फ़िल्मों ने ईद पर जश्न मनाया है

इमेज स्रोत, Dale PR
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
रमज़ान के पाक महीने के बाद जब ईद पर लोग रोज़ा खोलते हैं तो एक बड़ा वर्ग सिनेमा हॉल का भी रुख़ करता है.
ईद पर आई इस दर्शकों की भीड़ को कैश कराने के लिए बॉलीवुड भी हमेशा तैयार रहा है.
हर साल ईद के मौके पर रिलीज़ हुई फ़िल्म ना सिर्फ अच्छा कारोबार करती है, बल्कि साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फ़िल्मो में भी शामिल होती है.
ऐसे में क्या रहा है ईद और बॉक्स आफ़िस का कनेक्शन जानिए इस रिपोर्ट में.
ईद और सलमान

इमेज स्रोत, spice
ईद ने अगर किसी सितारे की किस्मत बदली है तो सही मायनों में वो हैं सलमान ख़ान.
लगातार फ़्लॉप से जूझते सलमान खान के डूबते करियर को 2009 में प्रभु देवा की फ़िल्म वॉन्टेड ने संवारा था.
दक्षिण भारत की एक फ़िल्म की इस रीमेक को ईद के मौके पर रिलीज़ किया गया और इस फ़िल्म ने तक़रीबन 60 करोड़ का बिज़नेस किया.
ट्रेंड

इमेज स्रोत, Arbaz Khan Production
ईद पर वॉन्टेड को मिली सफ़लता को देख छोटे भाई अरबाज़ खान ने भी अपने प्रोडक्शन में बनी 2010 की फ़िल्म दबंग को ईद पर ही रिलीज़ किया और इस फ़िल्म का बिज़नेस वॉन्टेड से कहीं आगे रहा यानी 140 करोड़.
दबंग के बाद ईद पर सलमान खान की फ़िल्मों का आना एक ट्रेंड बन गया.
2011 में बॉडीगॉर्ड ने 148 करोड़ , 2012 में एक था टाइगर ने 184 करोड़ और 2014 में किक ने 214 करोड़ का बिज़नेस कर ईद को सलमान के नाम कर दिया.
इस साल भी सलमान की फ़िल्म बजरंगी भाईजान रिलीज़ हो रही है जिसके सुपरहिट होने के क़यास अभी से लगाए जा रहे हैं.
सलमान विरूद्ध शाहरूख़

शाहरूख़ और सलमान दोस्त है लेकिन ईद पर इन दोनों दोस्तों की बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी भिड़ंत हुई है.
साल 2006 में ईद पर सलमान की फ़िल्म 'जान-ए-मन' और शाहरुख़ की फ़िल्म 'डॉन' एक साथ रिलीज़ हुई और डॉन ने जान-ए-मन को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में पछाड़ दिया.
2013 में शाहरुख़ ने ईद में अपनी फ़िल्म चेन्नई एक्सप्रेस रिलीज़ कर 218 करोड़ से अधिक का बिज़नेस किया.
आगामी 2016 पर भी ईद के मौके पर शाहरुख़ खान की 'रईस' और सलमान खान की 'सुल्तान' आमने सामने होगी.
ख़ान से अलग

इमेज स्रोत, raindrop
वैसे सलमान और शाहरूख़ की जंग के अलावा 2005 में अक्षय कुमार की फ़िल्म 'गरम मसाला' भी सलमान खान की फ़िल्म 'क्यूंकि' पर भारी पड़ी थी और फिर 2007 में फिर एक बार अक्षय कुमार की फ़िल्म 'भूल भुलैया' ने 50 करोड़ का बिज़नेस किया था.
लेकिन ऐसा नहीं की ईद हमेशा ही फ़िल्ममेकर्स के लिए फ़ायदे का सौदा रही है.
रानी मुखर्जी और कोंकणा सेन को लेकर बनी यशराज की फ़िल्म 'लागा चुनरी में दाग' फ्लॉप रही और यही हाल 2008 में ईद पर रिलीज़ हुई अभिषेक बच्चन की मेगा बजट फ़िल्म 'द्रोणा' और इमरान खान की 'किडनैप' का हुआ था.
सभी आंकड़े 'बॉक्स ऑफ़िस इंडिया मैगज़ीन' ने प्रदान किए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












