हिरोइनें, जो पर्दे पर बनीं खिलाड़ी

इमेज स्रोत, Hoture
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
किसी ज़माने में सिर्फ़ पर्दे पर सिर्फ़ गाना गाने और प्रेम करने वाली अभिनेत्रियां अब खेल प्रधान फ़िल्मों में भी बढ़-चढ़ कर काम कर रही हैं.
बीबीसी ने नज़र डाली ऐसी ही कुछ हिरोईनों पर जिन्होंने अपनी फ़िल्मों के किरदार के लिए खेल को सीखा.
1. प्रियंका चोपड़ा

इमेज स्रोत, Raindrop PR
प्रियंका चोपड़ा ने चुनी एक बेहद मुश्किल फ़िल्म महिला बॉक्सर मैरी कॉम पर. इस बायोपिक के लिए प्रियंका को खुद में शारीरिक और मानसिक रूप से कई बदलाव लाने थे. साथ ही बॉक्सिंग के दाेव पेंच भी सीखने थे.
प्रियंका को बॉक्सिंग के दांव सिखाए मैरी कॉम की टीम की दो बॉक्सर झरना संघवी और हेमलता सिंह बटवाल ने.
झरना कहती हैं, "प्रियंका चोपड़ा ने बॉक्सिंग के मैरी कॉम के चाल ढाल बहुत जल्द सीख लिया. मैरी कॉम 20 साल से और उनका स्टाइल सीखना मुश्किल है."
मैरी कॉम फ़िल्म ने अच्छी कमाई की और फ़िल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला.
2. सोनाक्षी सिन्हा

इमेज स्रोत, Niluer qureshi
मसाला फ़िल्मों में अपनी अलग पहचान बनाने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने फ़िल्म हॉलिडे में एक बॉक्सर का क़िरदार निभाया था. इस फ़िल्म के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने बॉक्सिंग सीखी बॉक्सर विजेंदर सिंह से.
एआर मुरगोदोस की आने वाली फ़िल्म "अकीरा" में सोनाक्षी सिन्हा एक्शन रोल में नज़र आएँगी जिसके लिए वो मार्शल आर्ट सीख रही है.
सोनाक्षी को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दे रहे ट्रेनर कुलदीप सिंह कहते हैं, "सोनाक्षी एक महीने से भी अधिक समय से अपने फ़िटनेस पर काम कर रही हैं. हम उनकी फ़्लेक्सिबिलिटी और शारीरिक क्षमता बढ़ाने की कोशिश कर रहे है. इस दौरान वो स्पेशल डाइट पर भी हैं."
3. आलिया भट्ट

इमेज स्रोत, HOTURE
इश्किया फ़ेम के अभिषेक चौबे की अगली फ़िल्म "उड़ता पंजाब'' में अलिया भट्ट शाहिद कपूर के साथ दिखेंगी.
फ़िल्म के किरदार के लिए आलिया भट्ट हॉकी की प्रोफ़ेशनल ट्रेलिंग ली है. आलिया हर दिन वो दो घंटे हॉकी खेलती थीं. फ़ैन्स और मीडिया से बचने के लिए वो सुबह 7 से 9 बजे तक प्रैक्टिस करती थी जिसका खुलासा आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो के ज़रिए किया.
फ़िल्म की शूटिंग फिलहाल चल रही है इसलिए सभी कलाकार इस फ़िल्म में आलिया के रोल पर चुप्पी साधे हुए हैं.
4. रानी मुख़र्जी

इमेज स्रोत, YRF
बंटी और बबली, कुछ कुछ होता है, हम तुम जैसी फ़िल्मों की हीरोइन रानी मुख़र्जी ने क्रिकेट पर आधारित फिल्म "दिल बोले हड़िप्पा" में क्रिकेटर का किरदार निभाया था.
उन्होंने फ़िल्म की शूटिंग के 6 महीने पहले ही किकेट सीखना शुरू कर दिया था.
हालांकि रानी मुख़र्जी की परफ़ेक्ट क्रिकेट कोचिंग फ़िल्म को बॉक्स ऑफ़िस पर आउट होने से बचा नहीं पाई.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












