कौन है करीना का फ़ेवरेट ख़ान?

bajrangi bhaijaan

इमेज स्रोत, by spice pr

    • Author, मनीष शुक्ला
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

सलमान ख़ान की आने वाली फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' का ट्रेलर गुरुवार को लाँच कर दिया गया.

इस मौके पर सलमान ख़ान, करीना कपूर और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ निर्देशक कबीर ख़ान भी मौजूद थे.

ईद पर रिलीज़ होने वाली फ़िल्म का गाना 'सेल्फ़ी ले ले' पहले ही सुर्खियां बटोर चुका है.

सलमान का पहला प्रॉडक्शन

salman khan

इमेज स्रोत, AFP

सलमान ख़ान ने अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फ़िल्म के बारे में कहा, "मुझे प्रोड्यूसर बन कर काफ़ी अच्छा लग रहा है और मैं चाहता हूँ कि फिल्म अच्छी कमाई करे."

उनके भाई अरबाज़ औऱ सोहेल का प्रोडक्शन हाउस होने के बावजूद अलग प्रोडक्शन हाउस शुरू करने के सवाल पर सलमान बोले, "अरबाज़ और सोहेल के बच्चे हैं."

जब पूछा गया कि आपके तो बच्चे नहीं हैं, तो उन्होंने कहा, "पहला प्रोडक्शन तो रख ही दिया है, ईंशाअल्लाह बच्चों की भी लाइन लगा देंगे."

bajranji bhaijaan

इमेज स्रोत, by Spice PR

फ़िल्म के बारे में सलमान ने कहा,"यह हिंदुस्तान और पाकिस्तान के विषय पर बनी एक शांतिपूर्ण फ़िल्म है, इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग भारत में ही की गई है ताकि भारत में पर्यटन को बढ़ावा मिले."

करीना के फ़ेवरेट ख़ान

bajrangi

इमेज स्रोत, by Spice PR

करीना के बारे में सलमान ने कहा, "मुझे मजबूरन करीना को बहनजी कहना पड़ रहा है, नहीं तो मैं उसे स्वीटहार्ट, जानेमन, जानू कहता हूँ. "

वो कहते हैं, "मैंने हमेशा से कैरेक्टर ड्रिवन रोल्स ही किए हैं. इस फ़िल्म में तो स्क्रिप्ट ही हीरो है."

जब करीना से पूछा गया कि उनका पसंदीदा ख़ान कौन हैं, तो उन्होंने कहा, "जिस ख़ान के साथ मैं अगली फ़िल्म करूँगी वही मेरा पसंदीदा ख़ान है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href=" http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>