पाकिस्तान जाने का कई बार मन हुआ: करीना

इमेज स्रोत, spice pr
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए
फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को लेकर करीना कपूर इन दिनों काफी उत्साहित हैं. इस फ़िल्म में उनके हीरो सलमान ख़ान हैं और फ़िल्म के निर्देशक कबीर खान हैं.
करीना कहती हैं कि ‘बजरंगी भाईजान’ एक ऐसी फ़िल्म है जिसकी कहानी आकर्षित करने वाली है और यह फ़िल्म बिना किसी प्रमोशन के 200 करोड़ से ज़्यादा कमा सकती हैं.
पसंद है नाच गाना

इमेज स्रोत, NACH BALIYE
करीना कपूर ख़ान फ़िल्में कम और आइटम सांग ज़्यादा करती दिख रही हैं.
इस पर करीना कहती हैं, "लोग अक्सर मुझसे ये सवाल पूछते हैं कि मैं आइटम गाने क्यों करती हूँ. तो जवाब में मैं बस इतना कहना चाहूंगी की मुझे नाच गाना बहुत पसंद है. मैने इन सालों में जितने भी आइटम नंबर किए हैं उन सभी को लोगों ने बहुत पसंद किया हैं."
करीना ने कहा, "मुझे याद है कि शादी के 10 दिन बाद मैने फेविकोल गाने की शूटिंग की थी. मैं खुश हूँ कि शादी के बाद भी मैं वैसा ही आइटम सांग वाले डांस कर पाती हूँ जो शादी के पहले किया करती थी."
शादी के बाद कोई बदलाव नहीं

करीना और सैफ अली ख़ान की शादी को पूरे 3 साल हो गए और अक्सर सुनने को मिलता हैं कि शादी के बाद अभिनेत्रियों का फ़िल्मी सफर थोड़ा धीमा पड़ जाता हैं.
लेकिन करीना इस बात को कतई नहीं मानती. वो कहती हैं, "अक्सर सलमान के लिए कहा जाता हैं कि सलमान हमेशा यंग लड़कियों के साथ ही काम करना चाहता हैं और मेरी जैसी शादीशुदा लडकी के साथ बार-बार काम करना मेरे लिए बड़ी अचीवमेंट है.
उन्होंने खुशी जताई कि अक्षय और अजय के साथ भी शादी के बाद उन्होंने काम किया हैं.
करीना ने कहा कि उन्होंने अनिल कपूर के साथ फ़िल्म बेवफा में उनकी बीवी का रोल किया था और अब अर्जुन कपूर जो उनके भतीजे है उनके साथ भी काम कर रही हैं.
पाकिस्तान से बुलावा

इमेज स्रोत, by spice pr
करीना से बीबीसी ने फ़िल्म "बजरंगी भाईजान" की कहानी के बारे में पूछा जो पाकिस्तान से जुडी हुई हैं.
इस पर करीना कहती हैं, "मेरा पाकिस्तान जाने का बहुत बार मन हुआ, लाहौर से बुलावा भी कई बार आया है क्योंकि सैफ का पूरा परिवार वहीं है. मैं ज़रुर जाना चाहती हूँ, खास कर के खाने के लिए. क्योंकि जिस तरह का खाना पाकिस्तान में मिलता है मैं उसकी शौक़ीन हूँ और जब भी मेरा और सैफ का प्लान बनेगा हम ज़रूर जाएंगे."
अफ़सोस नहीं

इमेज स्रोत, AP
करीना को कई फ़िल्मों के ऑफर आते रहे लेकिन करीना ज़्यादातर फ़िल्मों के लिए ना कहती रही लेकिन जब वो फ़िल्म कामयाब हुई तो क्या अफ़सोस रहा?
ऐसी फ़िल्मों में से एक हाल ही में रिलीज़ "दिल धड़कने दो" शामिल है. इसमें ज़ोया अख्तर की पहली पसंद प्रियंका चोपड़ा नहीं करीना थी.
इस पर करीना कहती हैं,"जो फ़िल्में मैने मना की हैं उनके पीछे कोई न कोई वजह थी और मुझे कभी कोई अफसोस भी नहीं हुआ. लेकिन हां जोया के साथ काम न करने का अफसोस जरुर है. वो एक अच्छी निर्देशिक हैं. पर ना वो उनकी आखरी फ़िल्म थी और न ही मैने फ़िल्मे करना बंद किया हैं तो आगे बहुत मौके मिलेंगे उनके साथ काम करने के ."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












