छोटा पर्दा मेरे लिए नहीं हैः करीना

करीना कपूर

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए

छोटे पर्दे पर बॉलीवुड कलाकारों का आना कोई नई बात नहीं है. अक्सर बॉलीवुड सितारे अपनी लोकप्रियता को भुनाने के लिए टीवी का सहारा लेते हैं तो कभी अपने डूबते करियर को बचाने के लिए.

अभिनेताओं में तो सलमान, शाहरूख, अमिताभ, आमिर जैसे सितारों का नाम लिया जा सकता है अभिनेत्रियों में भी विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और प्रियंका चोपड़ा जैसी अदाकारा छोटे पर्दे पर नज़र आ चुकी हैं.

लेकिन ऐसे लोगों की भी कमी नहीं जिन्हें छोटे पर्दे पर दिखने से परहेज़ है और इस फ़ेहरिस्त में एक नाम है करीना कपूर ख़ान का.

दिलचस्पी नहीं

करीना कपूर

इमेज स्रोत, AP

करीना ने बीबीसी से ख़ास बातचीत के दौरान टीवी से अपने परहेज़ के बारे में बताया.

प्रियंका, सोनाक्षी और माधुरी जैसी सिलेब्रिटीज़ के रियालिटी शो में जज बनने के बाद क्या करीना भी नज़र आएंगी?

करीना ने साफ़ किया, "मेरा कोई इरादा नहीं है कि मैं किसी रियालिटी शो में जज बनूं या फिर मैं वहां कोई और भूमिका करती नज़र आंऊ."

करीना ने टीवी में अपनी कोई दिलचस्पी न होने के बारे में कहा, " मुझे टीवी के लिए कई ऑफ़र आए लेकिन मैंने उन्हें 'ना' कहा क्योंकि टीवी में अभी मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है."

दूसरी अभिनेत्रियों के बारे में उन्होंने बस इतना कहा कि टीवी में सभी लोग अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन वह अभी अपने काम से ख़ुश हैं और छोटा पर्दा अभी दूर है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>