कंगना, शाहिद को बेहतरीन अदाकारी का ताज

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की 'क्वीन' और शाहिद कपूर अभिनीत 'हैदर' ने आईफ़ा समारोह 2015 में खूब जलवे बिखेरे.
शाहिद को 'हैदर' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और कंगना को 'क्वीन' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब भी मिला.
मलेशिया के कुआलालंपुर शहर में चल रहे 16वें <link type="page"><caption> अंतरराष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी पुरस्कार </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2014/04/140424_iifa_2014_opening_pic_gallery_pkp" platform="highweb"/></link>(आईफ़ा) समारोह का रविवार को समापन हुआ.
'क्वीन' और 'हैदर' दोनों ही फ़िल्में लोकप्रिय श्रेणी के लिए तीन-तीन पुरस्कार जीतने में कामयाब रहीं.
फ़िल्मकार सुभाष घई को समारोह में <link type="page"><caption> लाइफटाइम अचीवमेंट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2012/06/120610_iifa_gallery_va" platform="highweb"/></link> अवार्ड से नवाजा गया.

इमेज स्रोत, Getty
सुभाष घई को यह पुरस्कार अभिनेता अनिल कपूर के हाथों मिला. अनिल कपूर ने सुभाष घई की कई फ़िल्मों में काम किया है.
तो दूसरी ओर दीपिका पादुकोण को 'वूमन ऑफ द ईयर' का पुरस्कार दिया गया.
पुरस्कार लेते हुए दीपिका ने कहा कि उन्हें अपने देश की लाखों महिलाओं से प्रेरणा मिलती है.
इसके अलावा 'पीके' के लिए राजू हीरानी ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>












