मकाउ में मची बॉलीवुड की धूम

चीन के मकाउ में हुए 14वें आइफा अवार्ड में हिन्दी फ़िल्मों के सितारों ने अपने जलवे दिखाए. अनुराग बसु की बनाई फ़िल्म बर्फी ने सबसे ज़्यादा पुरस्कार जीते.

 दीपिका पादुकोण
इमेज कैप्शन, इस साल आइफा अवॉर्ड समारोह चीन के मकाउ में हुआ. 14वें आइफा अवॉर्ड्स में जिन बॉलीवुड सितारों ने परफॉर्मेंस दी, उनमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी शामिल है.
श्रीदेवी
इमेज कैप्शन, 'इंग्लिश विंग्लिश' से रुपहले पर्दे पर वापसी करने वाली श्रीदेवी भी आइफा अवॉर्ड्स के दौरान थिरकती नज़र आईं.
माधुरी दीक्षित
इमेज कैप्शन, धक-धक गर्ल के रूप में मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने भी आइफा में दिखाया अपना जलवा.
विद्या बालन
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री विद्या बालन ने 'कहानी' फ़िल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता. इस फिल्म में विद्या ने एक ऐसी गर्भवती महिला का किरदार निभाया है जो अपने लापता पति की तलाश में लंदन से कोलकाता पहुंचती है.
अनुराग बसु , बर्फी
इमेज कैप्शन, लेकिन 14वें आइफा अवॉर्ड्स में सबसे ज्यादा धूम रही निर्देशक अनुराग बसु की फ़िल्म बर्फी की, जिसने सबसे ज़्यादा पुरस्कार जीते. तस्वीर में दिख रहीं अनुष्का शर्मा ने 'जब तक है जान' के लिए सर्वेश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार अपने नाम किया.
जावेद अख्तर, अनुराग बसु, पामेला चोपड़ा.
इमेज कैप्शन, पुरस्कार समारोह के दौरान जावेद अख्तर से आशीर्वाद लेते अनुराग बसु, साथ में हैं गायिका पामेला चोपड़ा. 'बर्फी' को सर्वश्रेष्ठ निर्देशन, सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी, सर्वश्रेष्ठ स्क्रीन प्ले, सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर सहित और कई अवॉर्ड मिले.
आयुष्मान खुराना
इमेज कैप्शन, 'विकी डोनर' फ़िल्म से रातोरात स्टार बने आयुष्मान खुराना को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का पुरस्कार मिला.
अनु कपूर
इमेज कैप्शन, 'विकी डोनर' फ़िल्म के लिए अभिनेता अनु कपूर को सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता का पुरस्कार मिला.
शाह रुख ख़ान, सिद्दार्थ रॉय कपूर अनुराग बसु, शाहिद कपूर,सुशांत सिंह राजपूत, परिणीति चोपड़ा
इमेज कैप्शन, शाहरुख ख़ान, आयुष्मान खुराना, शाहिद कपूर,सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा आइफा कार्यक्रम के दौरान मस्ती करते हुए.
वैन डैम, अनुपम खेर
इमेज कैप्शन, जाने माने अभिनेता अनुपम खेर को सिनेमा में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया. हॉलीवुड एक्शन स्टार वैन डैम ने ये पुरस्कार दिया.
चिंरजीवी, जावेद अख्तर
इमेज कैप्शन, मशहूर पटकथा लेखक और गीतकार जावेद अख्तर को फिल्मों में भी उनके योगदान के लिए पुरस्कार दिया. दक्षिण भारत के सुपर स्टार रहे और केंद्रीय पर्यटन मंत्री चिंरजीवी ने उन्हें आइफा ट्रॉफी दी.
शाह रुख ख़ान, परिणीति चोपड़ा
इमेज कैप्शन, इस मौके पर बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख ख़ान और परिणीति चोपड़ा हल्के-फुल्के मूड में.
अभिषेक बच्चन
इमेज कैप्शन, सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का पुरस्कार अभिषेक बच्चन को फ़िल्म 'बोल बच्चन' के लिए दिया गया.
प्रभुदेवा.
इमेज कैप्शन, आइफा में परफॉर्म करते साउथ इंडिया के डांसिंग स्टार प्रभुदेवा. प्रभुदेवा कई हिन्दी फ़िल्मों के भी डांस डाइरेक्टर रहे हैं.