सितारों से रोशन समाँ

फ़्लोरिडा के टैंपा बे में इन दिनों बॉलीवुड आईफ़ा अवॉर्ड्स की धूम है जहां बॉलीवुड सितारे दर्शकों का मन मोह रहे हैं. देखिए कुछ तस्वीरें.

बिपाशा बसु
इमेज कैप्शन, अमरीका के फ्लोरिडा में आईफ़ा समारोह के तीसरे दिन शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु मंच पर अपना जलवा दिखाती हुई.
ऋतिक रोशन और गायक मीका सिंह
इमेज कैप्शन, मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन ने भी गायक मीका सिंह के साथ मिलकर दर्शकों को खूब लुभाया.
 राहत फ़तेह अली ख़ान
इमेज कैप्शन, बॉलीवुड में अपनी गायकी के लिए मशहूर राहत फ़तेह अली ख़ान ने भी आईफ़ा समारोह के तीसरे दिन समां बांधा.
 जावेद अख़्तर, शबाना आज़मी और गोविंदा
इमेज कैप्शन, 15वें आईफ़ा अवॉर्ड में शिरकत करने आए गीतकार जावेद अख़्तर, अभिनेत्री शबाना आज़मी और उनका अभिवादन करते अभिनेता गोविंदा.
सोनाक्षी सिन्हा, प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर
इमेज कैप्शन, जब मंच पर अभिनेता अनिल कपूर (दाएं) ने ठुमके लगाए तब अभिनेत्रियां सोनाक्षी सिन्हा (बाएं से पहली) और प्रियंका चोपड़ा (बाएं से दूसरी) अपनी हंसी न रोक पाईं.
 प्रियंका चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा
इमेज कैप्शन, आईफ़ा समारोह में रंगारंग कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाते बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियां. ये समारोह 23 अप्रैल से 26 अप्रैल तक चलेगा.
वाणी कपूर
इमेज कैप्शन, बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री वाणी कपूर भी आईफ़ा समारोह में हिस्सा लेने अमरीका के फ़्लोरिडा पहुंची
बिपाशा बसु
इमेज कैप्शन, बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु आईफ़ा मैजिक ऑफ द मूवीज़ शो में प्रदर्शन करती हुई.
तुषार कपूर, ऋतिक रोशन और अभिनेत्री श्रीदेवी
इमेज कैप्शन, आईफ़ा समारोह के ज़रिए भारतीय सिनेमा को विदेशी दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश की जाती है. समारोह में मौजूद अभिनेता तुषार कपूर, ऋतिक रोशन और अभिनेत्री श्रीदेवी.
 अभिनेत्री करीना कपूर
इमेज कैप्शन, इसी समारोह में मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर ने भी अपनी अदाओं से दर्शकों का ख़ूब मनोरंजन किया.