किसने कहा मैं छुट्टी पर हूं: परिणीति

इमेज स्रोत, Hoture Images

6 महीने पहले परिणीति चोपड़ा की फ़िल्म "किल दिल" रिलीज़ हुई थी और अब उनकी अगली फ़िल्म भी साल के अंत तक शुरू नहीं होने वाली है.

ऐसे में उनके फ़ैन्स को लगने लगा था कि वो लंबी छुट्टी ले रही हैं, लेकिन परिणीति ने साफ़ किया कि ऐसा नहीं है.

वे कहती हैं, "किसने कहा कि मैं छुट्टी पर हूं? दीपिका और कंगना भी अपनी फ़िल्म को ख़त्म करने के बाद अगले दिन दूसरी फ़िल्म करना शुरु नहीं कर देती हैं तो मुझे तो अभी सिर्फ़ 6 ही महीने हुए हैं."

गायकी

परिणीति के हिसाब से वो छुट्टी पर नहीं हैं लेकिन ये भी साफ़ है कि वो किसी फ़िल्म को अभी साईन भी नहीं कर रही हैं.

उनका कहना है, "मैं अभी किसी भी फ़िल्म को नहीं कर रही हूं और करूंगी तो आपको ज़रूर बताऊंगी."

इमेज स्रोत, AFP

वैसे फ़िल्मों से बाहर परिणीति अपनी बहन प्रियंका के नक्शेकदम पर चलते हुए गायकी की दुनिया में कदम रखने वाली हैं.

उन्होंने बताया कि वो जल्द ही वैभवी मर्चेंट की एलबम में एक गाना गाएंगी.

लेकिन परिणीति की समस्या उनका बढ़ता वज़न भी है.

परिणीति ने कहा, "जब आपका वज़न ज्यादा होता है तो आप अच्छा महसूस नहीं करते हो और मुझे मालूम है कि मेरे लिए अभी लंबा रास्ता है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)