करीना नहीं करेंगी आयुष्मान के साथ काम

करीना कपूर

इमेज स्रोत, AFP

करीना कपूर को, आयुष्मान खुराना के साथ काम करना 'गवारा नहीं'.

मीडिया में छपी ख़बरों के मुताबिक़ अभिषेक चौबे की आने वाली फ़िल्म 'उड़ता पंजाब' जो पहले आयुष्मान खुराना को ऑफ़र की गई थी, उसमें अब वह नहीं होंगे.

और कथित तौर पर इसके लिए करीना कपूर ज़िम्मेदार हैं.

आयुष्मान खुराना

करीना अपने अपोज़िट किसी बड़े स्टार को चाहती थीं.

उनका मानना था कि आयुष्मान उनसे उम्र में बहुत छोटे लगेंगे और वह बड़े स्टार भी नहीं है.

इंडिया टुडे के मुताबिक़ अभिषेक चौबे ने करीना की बात मानते हुए आयुष्मान को इस प्रोजेक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

करीना कपूर

इमेज स्रोत, AP

आयुष्मान के प्रवक्ता ने यह तो माना कि वह अब 'उड़ता पंजाब' में काम नहीं कर रहे पर उसकी वजह उन्होंने डेट्स की समस्या बताई.

ख़बरें ये भी हैं कि इस फ़िल्म में करीना के पूर्व मित्र शाहिद कपूर की भी अहम भूमिका है लेकिन करीना, उनके साथ एक ही सीन में साथ नहीं आना चाहतीं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>