शाहरुख़ कर रहे हैं 'बजरंगी भाईजान' का प्रमोशन

srk tweet salman khan film

इमेज स्रोत, BBC World Service

    • Author, सुशांत एस मोहन
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई

शाहरुख़ खान ने सलमान ख़ान के साथ दोस्ती का एक और नमूना पेश किया.

शाहरुख़ ने अपने ट्विटर अकांउट से सलमान ख़ान की फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' का पोस्टर ट्वीट करते हुए लिखा, “भाई होना हीरो होने से बड़ा है, भाईजान आ रहे हैं ईद 2015 पर.”

इसके बाद शाहरुख़ लिखते हैं कि आपको सलमान की फ़िल्म का पहला लुक कैसा लगा ?

शाहरुख़ का ये ट्वीट साफ़ करता है कि किंग खान और दंबंग के बीच अब सब कुछ सही है और ये दोस्ती शायद एक और करण अर्जुन में तब्दील हो सकती है.

शाहरुख़ और सलमान के बीच कुछ साल पहले कटरीना कैफ़ की बर्थडे पार्टी में झगड़ा हो गया था जिसके बाद दोनों में कई साल तक अनबन चलती रही.

कटरीना कैफ़ तब सलमान खान की गर्लफ्रेंड थीं.

हालांकि सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी में शाहरुख ने शिरकत की थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>