सलमान संग दिखेंगी कटरीना!

इमेज स्रोत, Yashraj Films
अभिनेता सलमान ख़ान ने साल 2012 में आई फ़िल्म 'एक था टाइगर' के बाद से कटरीना कैफ़ का साथ काम नहीं किया है.
लेकिन अब सलमान ने ख़ुद कटरीना के साथ आने की इच्छा व्यक्त की है.
सलमान का कहना है, "अगर मेरी आने वाली फ़िल्म में कटरीना मेरे साथ होती हैं तो मुझे बेहद खुशी होगी लेकिन फ़िलहाल मैं इस बारे में कुछ भी नहीं बता सकता."
अलगाव

इमेज स्रोत, yash raj films
सलमान औरर कटरीना ने कबीर ख़ान की फ़िल्म 'एक था टाइगर’ के बाद साथ काम नहीं किया है और आमतौर पर सलमान से जुड़े किसी भी सवाल से कटरीना बचती आई हैं.
लेकिन सलमान की आगामी फ़िल्म (जिसके निर्माता अतुल अग्निहोत्री होंगे) में यह दोनों सितारे फिर से साथ आ सकते हैं.
सलमान ने बताया, "मैं अतुल की अगली फिल्म में काम कर रहा हूं लेकिन मैं इस संबंध में अभी कुछ नहीं कह सकता क्योंकि कल को कुछ बदल भी सकता है."
वैसे सलमान ने यह ज़रूर कहा कि इस फ़िल्म का निर्देशन कबीर ख़ान कर सकते हैं क्योंकि यह फ़िल्म एक एक्शन रोमांस हो सकती है और कबीर ऐसी फ़िल्मों के विशेषज्ञ माने जाते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












