सलमान, विवेक ओबेरॉय की बनी रही दूरियां

अभिनेता सलमान ख़ान और विवेक ओबेरॉय एक ही छत के नीचे मौजूद थे, मगर दोनों ने ही एक-दूसरे को नज़रअंदाज़ करना बेहतर समझा.

अंग्रेज़ी अख़बार मिड डे के अनुसार शनिवार को दोनों अभिनेता दिल्ली के एक ही होटल में ठहरे थे लेकिन दोनों ने एक-दूसरे से बात नहीं की.

ख़बरों के अनुसार सलमान अपने होम प्रोडक्शन की फ़िल्म 'हीरो' के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली में थे, तो वहीं विवेक अपने निजी काम से दिल्ली में मौजूद थे.

जैसे ही यह ख़बर फ़ैली कि दोनों अभिनेता एक ही होटल में हैं तो होटल के बाहर मीडिया का जमावड़ा लग गया.

इसके बाद सलमान ख़ान की प्रोडक्शन टीम ने स्पष्ट किया कि दोनों अभिनेताओं का आमना-सामना नहीं हुआ है.

कैसा गिला

विवेक ओबेरॉय, कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के साथ

इमेज स्रोत, AFP

साल 2003 में विवेक ओबेरॉय ने सलमान ख़ान के ख़िलाफ प्रेस वार्ता कर सलमान पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया था.

बाद में विवेक ने कई बार सलमान से माफ़ी मांगने की कोशिश की मगर सलमान ने कभी इस बात पर ध्यान नहीं दिया.

मिड डे के मुताबिक विवेक के एक क़रीबी ने बताया, "विवेक को नहीं पता था कि सलमान ख़ान भी होटल में हैं, अगर उन्हें पता होता तो वे सलमान से ज़रूर मिलते".

हालांकि विवेक भी अब पहले की तरह सलमान से बात करने की कोशिश नहीं करते.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)