जवाब मिलने तक मोदी को ट्वीट करूंगाः सलमान

इमेज स्रोत, spice

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

सलमान ख़ान की फ़िल्म बजरंगी भाईजान ने सलमान की अब तक की सभी फ़िल्मों के पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और तीन दिन बाद लगभग 64 करोड़ कमा चुकी ये फ़िल्म जबर्दस्त कमाई कर रही है.

इस फ़िल्म और फ़िल्म से जुड़ी सलमान की उम्मीदों पर सलमान ने खुल कर बात की.

प्रधानमंत्री देखें फ़िल्म

इमेज स्रोत, AFP

कुछ दिनों पहले ही सलमान ने नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को ट्वीट कर कहा था कि वो उनकी फ़िल्म देंखें.

लेकिन अभी तक सलमान के इस ट्वीट का कोई जवाब नहीं आया है.

जवाब नहीं आने से सलमान निराश नहीं हैं और कहते हैं, “ मैं चाहता हूं कि दोनो मुल्कों के प्रधानमंत्री इसे देंखें और मैं तब तक उन्हें ट्वीट करता रहूंगा जब तक वो इसे देख नहीं लेते.”

पहली अच्छी फ़िल्म

इमेज स्रोत, spice

सलमान फ़िल्म को मिल रही प्रशंसा से उत्साहित हैं और मानते हैं कि इस प्रशंसा की उन्हें ज़रूरत थी.

वो कहते हैं, “मैं इस बात से रोमांचित हूं कि फ़िल्म समीक्षकों को भी पसंद आई. फ़िल्म को दर्शक पसंद करें लेकिन समीक्षक नहीं, ऐसा मैं कभी नहीं चाहता हूं.”

कुछ दर्शकों का यह भी कहनी है कि ये सलमान की बहुत समय बाद आई संवेदनशील फ़िल्म है.

वो कहते हैं, “ये अपने तरीके की पहली फ़िल्म है. जहां तक मेरा सवाल है मैं हर सात या आठ साल में एक ईमोशनल फ़िल्म तो करता ही हूं.”

टैक्स फ़्री

इमेज स्रोत, spice

इस फ़िल्म को टैक्स फ़्री करने की बात पर सलमान अभी स्पष्ट नहीं हैं.

सलमान ने कहा, “देखिए अगर टैक्स में लगने वाला वो पैसा वाकई में देश की उन्नति के लिए है तो फिर टैक्स लेते रहिए और अगर नहीं, तो ऐसा किया जा सकता है.”

वहीं फ़िल्म से इतर सोशल मीडिया पर अपने गुस्से को लेकर सलमान ने कहा कि वो अपनी बात पर कायम हैं, “मुझे पसंद नहीं है कि लोग दूसरे हीरो की मेरे सामने बुराई करें, वो भी मेरे दोस्त हैं.”

सलमान फ़िलहाल अपने प्रोडक्शन बैनर तले आने वाली फ़िल्म हीरो पर ध्यान लगा रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>