एफटीआईआई छात्रों को सलमान का समर्थन

एफटीआईआई

इमेज स्रोत, Devidas Deshpande

    • Author, देवीदास देशपांडे
    • पदनाम, पुणे से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

पुणे स्थित भारतीय फिल्म एवं टेलिविज़न संस्थान (एफ़टीआईआई) के अध्यक्ष पद पर अभिनेता गजेंद्र चौहान की नियुक्ति को लेकर छात्रों और सरकार में जारी संघर्ष ने नया मोड़ लिया है.

एफ़टीआईआई के डायरेक्टर डीजे नारायण ने हड़ताल तुरंत वापस नहीं लेने पर छात्रों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

इस बीच अभिनेता सलमान ख़ान और 'बजरंगी भाईजान' के निर्देशक कबीर खान ने भी छात्रों का समर्थन किया है.

छात्रों के नेता हरिशंकर नचिमुथु के नाम जारी इस नोटिस में कहा है, "संचालक ने छात्रों से लिखित और मौखिक रूप से कहा है कि हड़ताल तुरंत ख़त्म कर दें. इसका पालन न करते हुए हड़ताल जारी रखी जाएगी तो छात्रों पर कड़ी प्रशासकीय कारवाई की जा सकती है. छात्रों को निष्कासित भी किया जा सकता है. इस कारवाई के लिए छात्र स्वयं जिम्मेदार होंगे."

'चर्चा से रास्ता निकालो'

एफटीआईआई

इमेज स्रोत, DEVIDAS DESHPANDE

इस नोटिस के बावजूद छात्रों ने अपनी हड़ताल जारी रखने का फ़ैसला किया है.

एफ़टीआईआई के छात्रों ने मांग की है कि उनके आंदोलन पर सरकार को कड़ा रवैया नहीं अपनाना चाहिए बल्कि चर्चा से रास्ता निकालना चाहिए.

इससे पहले संतोष सिवन, जाहनू बरुआ, अभिनेता ऋषि कपूर, रणबीर कपूर, किरण राव, रसूल पोकुट्टी जैसे फिल्मी जगत के बड़े नाम एफ़टीआईआई के छात्रों का समर्थन कर चुके हैं.

गजेंद्र चौहान

एफ़टीआईआई के छात्र बीते एक महीने से अधिक समय से हड़ताल पर हैं और गजेंद्र चौहान के इस्तीफ़ें की मांग कर रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>