एफ़टीआईआई के छात्रों को रणबीर का साथ

अभिनेता रणबीर कपूर ने एफ़टीआईआई में विरोध कर रहे छात्रों का समर्थन करते हुए कहा है कि छात्रों को ऐसे व्यक्ति की ज़रूरत है, जिनसे उन्हें प्रेरणा मिले.
एफटीआईआई में अध्यक्ष के रूप में गजेंद्र चौहान के चयन के बाद छात्रों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में अब रणबीर कपूर भी शामिल हो गए हैं.
एफटीआईआई छात्रों ने यूट्यूब पर अपलोड किए एक वीडियो में रणबीर ने छात्रों के विचारों का समर्थन करते हुए कहा, "एफटीआईआई भारत का एक प्रमुख संस्थान है, जहां से कई दिग्गज फ़िल्मकार, अदाकार, निर्देशक, सिनेमैटोग्राफर और एडिटर्स आज फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं."
मांग

इमेज स्रोत, DEVIDAS DESHPANDE
रणबीर ने कहा- एफ़टीआईआई से ग्रेजुएट हुए छात्रों को बहुत सम्मान की नज़रों से देखा जाता है. छात्रों की जो भी मांग है उसे एक बार तो सुनना ज़रूरी है. छात्र सिर्फ़ एक ऐसा प्रेरणा देने वाला व्यक्ति चाहते हैं जिन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री में कुछ बड़े काम किए हों या कुछ ऐसा काम किया हो, जिनसे छात्रों को प्रेरणा मिले."
उन्होंने कहा कि छात्र वही मांग रहे हैं, जो जायज़ है वो सिर्फ़ एक निष्पक्ष मौका, निष्पक्ष अध्यापक मंडल और निष्पक्ष पाठ्यक्रम चाहते हैं.
रणबीर ने अपील की कि जिस संस्थान ने इतने सारे महान कलाकार दिए हैं, वो भविष्य में भी आने वाले छात्रों को निराश नहीं करेगा.
कुछ ही दिनों पहले पल्लवी जोशी ने एफ़टीआईआई की गवर्निंग काउंसिल से इस्तीफा दे दिया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













