बजरंगी भाईजान दो में भी सलमान ही होंगे

इमेज स्रोत, spice

सलमान ख़ान अपनी पिछली फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' के लेखक 'के वी विजयेंद्र प्रसाद' के साथ अगले प्रोजेक्ट के लिए तैयार हैं.

अंग्रेज़ी अख़बार 'डीएनए' के मुताबिक़, विजयेंद्र प्रसाद ने सलमान ख़ान को एक नई स्क्र‍िप्ट सुनाई है जिसे लेकर सलमान काफी उत्साहित हैं और जल्द ही उस फ़िल्म के लिए काम करने वाले हैं.

विजयेंद्र ने कहा, "सलमान ने कहानी को पसंद किया है, और यह दूसरी 'बजरंगी भाईजान' हो सकती है. फ़िलहाल सलमान को इस फ़िल्म के लिए निर्देशक की तलाश है.

लेकिन 'बजरंगी भाईजान' के निर्देशक कबीर ख़ान इस फ़िल्म का निर्देशन नहीं करेंगे. मगर ये भी 'बजरंगी भाईजान' की तरह ही मानवता पर आधारित होगी .

इमेज स्रोत, bahubali

विजयेंद्र प्रसाद, फ़िल्म 'बाहुबली' के निर्देशक एस.एस राजामौली के पिता है.

विजयेंद्र अपनी स्क्रिप्ट अभीनेता वरुण धवन और रितेश देशमुख को भी सुना चुके है और ख़बरो के मुताबिक वे दोनो ही विजेंद्र के साथ काम करने को राज़ी है.

विजयेंद्र कहते हैं, "मैं खुश हु की बॉलीवुड ने मेरे काम को पसंद किया है".

इमेज स्रोत, spice

'बजरंगी भाईजान' की कामयाबी के बाद दर्शकों को एक बार फ़िर सलमान और विजयेंद्र की जोड़ी को साथ देखने का इंतज़ार रहेगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>