अमिताभ किसे कह रहे हैं 'ले पंगा'

इमेज स्रोत, Kalpita Bhosle

अमिताभ बच्चन ने पीकेएल (प्रो कबड्डी लीग) के प्रोमोशनल सॉन्ग के लिए अपनी आवाज़ दी.

सदी के महानायक अदाकारी के साथ गायकी की पिच पर भी अपने करतब दिखाते रहते हैं.

यह प्रोमोशनल सॉन्ग 'ले पंगा' अमिताभ की आवाज़ में हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं में रिकॉर्ड किया गया है.

गाने के वीडियो में अमिताभ रिकॉर्डिंग स्टूडियो में मस्ती में थिरकते हुए गाते नज़र आ रहे हैं.

इमेज स्रोत, AP

इस बात की जानकारी अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर भी दी है. वो लिखते हैं, ''ब्रॉडकास्टर्स ने मुझे इसे गाने के लिए कहा.

ये गाना प्यारे दोस्त और एडवरटाइजिंग गुरु पीयूष पाण्डेय ने लिखा है और आदेश श्रीवास्तव के स्टूडियो में इसको रिकॉर्ड किया गया है.''

महानायक ने ये भी बताया कि शुरू में ये गाना थोड़ा धीमा था जिसके बाद उसे थोड़ा-बहुत बदला गया.

इमेज स्रोत, PRO KABADDI LEAGUE

स्‍टार स्‍पोर्ट्स पर 18 जुलाई से शुरू हो रहे कबड्डी महामुक़ाबले से बच्चन परिवार का ख़ासा जुड़ाव भी है.

इस लीग में जूनियर बच्चन यानी अभिषेक की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स, जिसके वो मालिक हैं, भाग ले रही है.

अभिषेक की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स पिछले वर्ष की विजेता टीम थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>