भारत-पाक मैच की कमेंट्री करेंगे बिग बी

इमेज स्रोत, AP
हिंदी फिल्मो में हाथ आज़माने से पहले अमिताभ बच्चन आल इंडिया रेडियो में प्रस्तुतकर्ता बनना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने ऑडिशन भी दिया और वो फ़ेल भी हुए. लेकिन अब चार दशक के बाद अमिताभ बच्चन एक बार फिर माइक के पीछे जा रहे हैं.
इस दफ़ा वो भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप क्रिकेट मैच की कमेंट्री करेंगे.
साल 1982 में आई फ़िल्म 'नमक हलाल' में अमिताभ बच्चन एक सीन में कमेंट्री कर चुके हैं.
<bold><documentLink href="/hindi/multimedia/2015/02/150202_amitabh_filmy_commentary_pkp" document-type="audio"> (सुनिए: अमिताभ की फ़िल्मी कमेंट्री)</documentLink></bold>
लेकिन क्रिकेट के प्रति प्यार नहीं बल्कि अपनी फ़िल्म 'षमिताभ' के प्रमोशन के लिए अमिताभ ऐसा कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty
15 फ़रवरी को ये मैच खेला जाएगा.
अमिताभ बच्चन कपिल देव और शोएब अख़्तर जैसे भूतपूर्व खिलाड़ियों के साथ कमेंट्री बॉक्स में होंगे.
फ़िल्म की प्रोडक्शन टीम के मुताबिक़ भारत-पाकिस्तान मैच की लोकप्रियता को भुनाने का ये अच्छा तरीक़ा है.
इस अनोखे प्रचार से अमिताभ बच्चन भी बेहद खुश हैं उनका कहना है कि सभी देश वासियो में क्रिकेट और सिनेमा को लेकर एक ही प्रकार की भावना होती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












