अमिताभ बच्चन बने ट्विटर के ‘शहंशाह’

अमिताभ बच्चन ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भी अपनी बादशाहत कायम कर ली है.

अब ट्विटर पर इनके फॉलोअर्स की तादाद 1.5 करोड़ हो गई है. दिलचस्प बात यह है कि इतने अधिक फॉलोअर्स वाले वह बॉलीवुड के पहले सितारे हैं.

फॉलोअर की इस रेस में बिग बी ने 1.33 करोड़ फॉलोअर्स वाले शाहरुख खान, 1.29 करोड़ फॉलोअर वाले आमिर खान और 98.1 लाख फॉलोअर वाली प्रियंका चोपड़ा को भी पछाड़ दिया है.

प्रशंसकों को शुक्रिया

अमिताभ बच्चन

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, ट्विटर पर अमिताभ बच्चन ने शाहरुख़ ख़ान, आमिर ख़ान और प्रियंका चोपड़ा को भी पछाड़ दिया है.

ट्विटर पर आए अमिताभ को पांच साल हुए हैं. उन्होंने मई 2010 में अपना ट्विटर अकाउंट बनाया था.

अब तक वे चालीस हज़ार से ज्यादा पोस्ट कर चुके हैं. ट्विटर पर उनके फॉलोअर की सूची में कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम शामिल हैं.

इस उपलब्धि पर अमिताभ ने अपने प्रशंसकों को ट्वीट करके शुक्रिया अदा किया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>