पहली बार अमिताभ बने 'सौ करोड़ी'

इमेज स्रोत, pr
महानायक अमिताभ बच्चन बेहद खुश हैं. इस खुशी की वजह है, उनकी हालिया रिलीज़ फ़िल्म “पीकू” का सौ करोड़ी क्लब में शामिल होना.
शूजित सरकार के निर्देशन में बनी इस फि़ल्म में अमिताभ के साथ दीपिका पादुकोण और इरफ़ान ख़ान मुख्य भूमिका में हैं.

इमेज स्रोत, Every Media PR
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन की यह पहली फ़िल्म है, जो सौ करोड़ी क्लब में शामिल हुई है.

इमेज स्रोत, Twitter
आठ मई को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म की सफलता से खुश होकर शहंशाह ने ट्विटर से लेकर फ़ेसबुक तक सभी जगहों पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए पोस्ट किया है.
बच्चन ने फेसबुक पर पोस्ट किया, “ दुनिया भर में पीकू ने कमाए 100 करोड़, बहुत अच्छा. इस फिल्म से इतने की उम्मीद नहीं की थी. आप सभी दर्शकों का शुक्रिया आपने ही यह किया है.” वहीं बिग बी ने ट्विटर पर लिखा, “ 'पीकू' ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये कमाए”.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








