'बेशरम' करियर की सबसे बड़ी ग़लती: रणबीर

इमेज स्रोत, spice
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
बेशरम का बॉक्स आफ़िस पर बुरा हाल होने के बाद जब रणबीर कपूर 'रॉय' फ़िल्म में बस 10 मिनट की भूमिका में भी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए तो आलोचकों ने उनकी ख़ूब ख़बर ली.
लेकिन इस हफ़्ते अनुराग़ कश्यप की फ़िल्म 'बांबे वेलवेट' से रणबीर वापसी कर रहे हैं और ये फ़िल्म रीलीज़ से पहले ही चर्चा में है.

इमेज स्रोत, Reliance Ent
इस फ़िल्म के उपर आधारित एक गेम के लॉंच पर आए रणबीर ने बीबीसी हिंदी से कहा, "बेशरम फ़िल्म करना मेरे करियर की सबसे बड़ी ग़लती थी. इसके फ़्लॉप होने की मैं पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूं, लेकिन मैं अपने जीवन मे कभी किसी बात का शिक़वा नहीं करता."
फ़्लॉप से होता है दुख

इमेज स्रोत, Besharam
रणबीर आलोचनाओं से तो प्रभावित नहीं है लेकिन वो ये भी कहते हैं, "आपकी फिल्म अगर फ्लॉप होती है तो इसका असर सीधे तौर पर आपके ही उपर आता है. फिर भले ही बॉक्स ऑफस की बात हो या आपकी इमेज की."
फ़िल्म विश्लेषकों की राय में अगर फ़िल्म 'बांबे वेलवेट' किन्हीं कारणों के चलते फ़्लॉप हो जाती है तो रणबीर के करियर को काफ़ी धक्का लगेगा.
पिता करते है प्रेरित

इमेज स्रोत, Reuters
हाल ही में ऋषि कपूर और रणबीर के रिश्तों के बारे में काफ़ी कुछ लिखा गया. उनके पिता के घर से निकल कर कटरीना कैफ़ के साथ अलग घर में रहने को एक तरफ़ से बग़ावत भी माना गया.
लेकिन रणबीर चीज़ों को इसके उलट मानते हैं और अपने पिता से रिश्तों को बिलकुल सामान्य बताते हैं.
रणबीर कहते हैं,"मैं उनसे हर बात तो साझा नही करता और ऐसा कर भी नहीं सकता. लेकिन वो मुझे प्रोत्साहित करते हैं और मेरी क्षमताओं को पहचानने में मदद करते हैं."
विलेन और शादी

इमेज स्रोत, Yashraj Films
रणबीर ने यह भी कहा कि वो अपने फ़िल्मी करियर मे कई अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करते हुए नज़र आए हैं लेकिन शायद करण जौहर का असर उन पर पड़ा है और वो भी एक विलेन बनना चाहते हैं.
रणबीर ने कहा, " मैं एक विलेन बनाना चाहता हूं जो सारी फ़िल्म में मज़े करे और आखिर में मारा जाए."
हाल ही में रणबीर ने अांनद बाज़ाक पत्रिका को दिए एक साक्षात्कार में ये मान लिया था कि वो कटरीना कैफ़ के साथ अगले साल के अंत तक विवाह बंधन में बंध जाएंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












