रणबीर की भी फ़िल्में नहीं आ रहीं: इमरान

रणबीर कपूर और इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, AFP AFP

आमिर ख़ान के भांजे इमरान ख़ान पिछले एक साल से फ़िल्मी दुनिया से दूर नज़र आ रहे हैं.

बीते एक साल में उनकी कोई भी फ़िल्म रीलीज़ नहीं हुई है. इस बीच में वो पिता भी बन गए.

ऐसे में जब इमरान से इस फ़िल्मी गैप का कारण पूछा गया तो उनका जवाब था, "मैं अपनी ही स्पीड से काम करता हूं. मुझे ख़ुद के लिए भी वक्त चाहिए."

इमरान ख़ान और करीना कपूर

इमेज स्रोत, karan johar

उन्होंने कहा, "रणबीर कपूर भी तो इस साल एक भी फ़िल्म में नज़र नहीं आने वाले, लेकिन इस बात पर कोई सवाल नहीं उठा."

इमरान ने कहा, "अपने अनुभव के साथ अब मैं थोड़ा सा चूज़ी हो गया हूं और सिर्फ़ बड़ा बैनर देख कर फ़िल्में नहीं करना चाहता".

इमरान की आख़िरी फ़िल्म थी साल 2013 में आई 'गोरी तेरे प्यार में' जो एक बॉक्स ऑफ़िस पर फ़्लॉप रही थी.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)