कौन बनेगा संजय दत्त?

इमेज स्रोत, BBC AFP
संजय दत्त की असल ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव से निर्देशक राजकुमार हीरानी इतने प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने संजय पर फ़िल्म बनाने का फ़ैसला कर डाला है.
'मुंबई मिरर' ने ख़बर छापी है कि राजकुमार हीरानी ने इसमें संजय दत्त की केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए रणबीर कपूर को चुना है.
अख़बार से बातचीत में रणबीर ने कहा, "मेरे लिए ये बहुत बड़ी चुनौती है. आशा करता हूं कि संजय सर के किरदार को अच्छे से निभा सकूं."
दोस्ती

इमेज स्रोत, PK
संजय दत्त और राजकुमार हीरानी गहरे दोस्त हैं.
राजकुमार हीरानी की ही फ़िल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' ने संजय के डूबते करियर को एक नई उछाल दी थी.
राजकुमार हीरानी, संजय को लेकर मुन्नाभाई सीरीज़ की तीसरी फ़िल्म 'मुन्नाभाई चले अमरीका' भी बनाना चाहते थे लेकिन संजय दत्त के जेल जाने की वजह से ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया.
संजय, हीरानी की आने वाली फ़िल्म 'पीके' में एक छोटी सी भूमिका में आमिर ख़ान के साथ दिखेंगे.
(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)












