कैसे आए आमिर की जगह रणबीर?

इमेज स्रोत, AFP
अनुराग कश्यप ने अपनी फ़िल्म 'बॉम्बे वैलवेट' के लिए पहले आमिर ख़ान और सैफ़ अली ख़ान जैसे सितारों से बात की थी.
उनके इनकार के बाद फ़िल्म के लिए रणबीर कपूर का चयन किया गया.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक अनुराग इस फ़िल्म के लिए किसी बड़े स्टार को लेना चाहते थे क्योंकि फ़िल्म का बजट बहुत ज़्यादा था.
अख़बार के मुताबिक अनुराग ने आमिर ख़ान और सैफ़ से बात की लेकिन दोनों के इनकार के बाद वो ऋतिक रोशन के पास फ़िल्म का प्रस्ताव लेकर गए.
ऋतिक से भी जब बात नहीं बन पाई तब जाकर फ़िल्म रणबीर कपूर के हिस्से में आई.
भारी-भरकम बजट!

इमेज स्रोत, TOIFA
फ़िल्म में अनुष्का शर्मा और करण जौहर की भी मुख्य भूमिका है.
कथित तौर पर 'बॉम्बे वैलवेट' का बजट 90 करोड़ रुपए है.
फ़िल्म 2015 में रिलीज़ होगी.
ज्ञान प्रकाश की किताब पर आधारित ये फ़िल्म मुंबई के महानगर बनने से पहले की कहानी है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












