सलमान ने कटरीना को कटरीना कपूर बुलाया

सलमान, कटरीना

अपनी बहन अर्पिता की शादी में सलमान ख़ान ने अपनी पूर्व मित्र कटरीना कैफ़ की जमकर टांग खींची.

बांबे टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, हैदराबाद में हुए शादी समारोह में जैसे ही स्टेज पर 'चिकनी चमेली' गाना बजना शुरू हुआ तो सलमान ने ज़ोर ज़ोर से माइक पर कहना शुरू कर दिया, "कटरीना कैफ़. तुम्हारा गाना बज रहा है. तुम जहां कहीं भी हो स्टेज पर आ जाओ."

लेकिन कटरीना कैफ़ शर्माते हुए करण जौहर के पीछे छिप गईं.

कटरीना कैफ़, सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, HOTURE

तब सलमान ने चुटकी लेते हुए कहा, "ओके फ़ाइन. कटरीना नहीं बल्कि कटरीना कपूर जहां भी हैं आ जाएं. उन्हें गाने पर डांस करना है."

तब बाक़ी लोगों ने भी कटरीना को ज़बरदस्ती स्टेज पर चढ़ा दिया और उन्हें डांस करना पड़ा.

जब कटरीना स्टेज पर पहुंची सलमान तब भी नहीं रुके और कहा, "मैं क्या करूं. मैंने तो तुम्हें कटरीना ख़ान बनने का मौक़ा दिया था लेकिन तुमने कटरीना कपूर बनना चुना."

कथित तौर पर कटरीना कैफ़ और अभिनेता रणबीर कपूर के बीच काफ़ी नज़दीकियां हैं और सलमान, रणबीर के नाम से ही कटरीना का मज़ाक उड़ा रहे थे.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)