कटरीना वेलकम, लेकिन रणबीर की नो एंट्री!

सलमान ख़ान, कटरीना कैफ़

इमेज स्रोत, yashraj films

सलमान ख़ान ने अपनी बहन अर्पिता की शादी में अपनी पूर्व मित्र कटरीना कैफ़ को तो बुलाया है लेकिन कटरीना के बेहद नज़दीकी दोस्त रणबीर कपूर को न्यौता नहीं दिया है.

मुंबई मिरर में छपी ख़बर के मुताबिक़ कटरीना को ना सिर्फ़ शादी का आमंत्रण दिया गया है बल्कि अर्पिता को सजाने की ज़िम्मेदारी भी उन्हें ही दी गई है.

कटरीना कैफ़ पहले कथित तौर पर सलमान ख़ान की गर्लफ़्रेंड थी लेकिन अब वो रणबीर कपूर के बेहद नज़दीक हैं और ख़बरें ये भी हैं कि दोनों जल्द ही एक घर में शिफ़्ट होने वाले हैं.

पहले दोस्त थे रणबीर

राजनीति

इमेज स्रोत, PRAKASH JHA PRODUCTION

सलमान ने कभी अपने प्रबल प्रतिद्वंद्वी रहे शाहरुख़ ख़ान को भी शादी में बुलाया है और शाहरुख़ अर्पिता के संगीत समारोह में सलमान के घर भी गए थे.

रणबीर कपूर पहले सलमान ख़ान के क़रीबी दोस्त थे और सलमान ने उन्हें एक दफ़ा महंगी घड़ी तोहफ़े में भी दी थी.

लेकिन अब लगता है सलमान के दोस्तों की लिस्ट से रणबीर का नाम कट चुका है.

(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <link type="page"><caption> <bold>फ़ेसबुक</bold></caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)